समय के पहले हो सकते लोकसभा चुनाव?

नई दिल्ली,लोकसभा चुनाव अप्रैल माह में सरकार करा सकती हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्रैल माह में लोक सभा के चुनाव हो सकते हैं। 31 जनवरी से संसद सत्र शुरु किए जाने के पीछे यही सबसे बड़ा मुख्य कारण है। इस सत्र में सरकार कुछ महत्वपूर्ण बिलों को पास कराएगी और चुनाव को ध्यान में रखते हुए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं करेगी लेखानुदान मांग पास कराकर सरकार चुनाव के मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है।
भाजपा के रणनीति कारों का मानना है कि लोकसभा चुनाव में जितना विलंब होगा भारतीय जनता पार्टी को उतना ही नुकसान हो सकता है। विपक्षी दलों के महागठबंधन और आर्थिक स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अप्रैल माह में लोकसभा चुनाव कराने का एक तरह से निर्णय ले लिया है। चुनाव आयोग ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव आयोग की सक्रियता को देखते हुए यह स्पष्ट है कि लोकसभा चुनाव अप्रैल माह में कराने के लिए आयोग भी सहमत होगा। सूत्रों का यहां तक कहना है कि 10 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल के बीच में लोकसभा चुनाव हो जाएंगे। विपक्ष को संभलने का कोई मौका भाजपा देना नहीं चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *