मनीषा कोइराला ने अब अपने आप को राइटिंग वर्क कर लिया है व्यस्त

मुंबई,काफी लंबे समय से कैंसर के खिलाफ जंग लड़कर जीत हासिल करने वाली शानदार अभिनेत्री मनीषा कोइराला अब पूरी तरह से एक राइटर की तरह अपने आपको ढाल लिया है। ऐसा करके उन्होंने अनेक जिंदगियों को मोटिवेट भी किया है। मनीषा कहती हैं कि कैंसर जैसी बीमारी की लड़ाई ने उन्हें और भी बेहतर कलाकार बनाया है। एक साक्षात्कार के दौरान मनीषा ने कहा कि वो अब हर विषय पर ज्यादा दिमाग लगाती हैं और जो कुछ भी जिंदगी से अनुभव लिया है उसके मुताबिक कहा जा सकता है कि कैंसर से जंग जीतने ने उन्हें और बेहतर कलाकार बना दिया है। बकौल मनीषा कोइराला, ‘मैं समझती हूं कि इन दिनों, जब मैं कोई कहानी सुनती हूं या किरदार के बारे में पढ़ती हूं तो मैं उसकी गहराई तक में उतर जाती हूं। इसके साथ ही किरदार के दिमाग के साथ जुड़ने का मैं प्रयास करती हूं और यह वही बारीकियां हैं, जिनकी मुझे तलाश थी।’ गौरतलब है कि मनीषा की पुस्तक ‘हील्ड : हाउ कैंसर गिव मी ए न्यू लाइफ’ को पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित किया गया था उसे मनीषा ने लॉन्च किया है। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में रेखा, महेश भट्ट समेत विधु विनोद चोपड़ा, अनुपम खेर, गुलशन ग्रोवर, इम्तियाज अली केतन मेहता जैसी बॉलीवुड हस्तियां प्रमुख रुप से मौजूद थीं। राइटिंग में व्यस्त मनीषा के फैंस तो चाहते हैं कि उन्हें एक बार फिर बड़े पर्दे पर अदाकारी करते हुए देखें। अब देखना यह होगा कि उनकी यह हसरत कब पूरी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *