बिहार में कृषि मंत्री प्रेम कुमार का अनोखा रिकॉर्ड, दो महीनें में किये 114 सरकारी कार्क्रम

पटना,बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने एक अलग तरह का रिकॉर्ड बनाया है। कृषि मंत्री ने कम समय में सबसे ज्यादा सरकारी कार्यक्रम करने का रिकॉर्ड बनाया है। मंत्री ने दो महीने में ताबड़तोड़ 114 सरकारी कार्यक्रमों में शिरकत कर ये उपलब्धि हासिल की है। बिहार में चुनाव का असर दिखने लगा है। आलम यह है कि बिहार सरकार के मंत्री काम के दवाब में रिकॉर्ड भी बनाते जा रहे हैं। बिहार सरकार में कृषि विभाग के मंत्री प्रेम कुमार अक्टूबर और नवंबर महीने में ताबड़तोड़ विभागीय कार्यक्रमों में शिरकत किए हैं। आलम यह है कि मंत्री ने बीते 60 दिनों में कुल 114 विभागीय कार्यक्रम ना केवल आयोजित करवाया बल्कि उनमें शिरकत भी किए।
कृषि मंत्री कहते हैं उनके पास समय कम है और काम ज्यादा. यही वजह है कि रविवार को को भी उन्होंने विभागीय कार्यक्रम किए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को बड़े पैमाने पर मिले इसके लिए ज्यादा कोशिश करने की जरुरत है.दरअसल, कृषि मंत्री ने बीते 60 दिनों में पटना मुख्यालय से बाहर कुल 37 विभागीय कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। 13 कार्यक्रम पटना में आयोजित किए गए हैं, जिसमें वह शामिल हुए। तीन कार्यक्रम पटना से बाहर भी आयोजित हुए। इसके अलावा 61 विभागीय समीक्षा बैठक भी की गई। कृषि मंत्री के तोबड़तोड़ सरकारी कार्यक्रम सियासी गलियारे में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। विरोधी कहते हैं कि विभागीय कार्यक्रम वाकई विकास के लिए है या महज दिखावा है?कांग्रेस विधान मंडल दल के सदानंद सिंह का कहना है कि मंत्री काम कर रहे हैं ये अच्छी बात है, लेकिन काम जमीन पर उतरता दिख नहीं रहा है. किसान अभी परेशान हैं। फसलों का मुआवजा अबतक किसानों को नहीं मिला है। मंत्री वाकई मन से काम करते तो, किसान राहत जरुर महसूस करते। बीते दिनों खाद्य उपभोक्ता विभाग के मंत्री मदन सहनी की ओर से भी अपने विभाग के एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया गया था। अब मंत्री प्रेम कुमार ने अपने दो महीने के विभागीय कार्यक्रमों की सूची जारी कर जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरने के लिए किये जा रहे प्रयासों का जिक्र कर दिया है। ऐसे में जनता, मंत्री के प्रयासों को किस अंदाज में देखती है यह देखना दिलचस्प होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *