नवागत डीजीपी कपिल गर्ग ने कार्यभार सम्भाला

जयपुर, भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 1983 बैच के वरिष्ठ अधिकारी कपिल गर्ग ने शुक्रवार को प्रात: पुलिस मुख्यालय में महानिदेशक पुलिस का पद भार सम्भाल लिया। निवर्तमान महानिदेशक ओ.पी. गल्होत्रा ने उन्हें कार्य भार सौंपा। गर्ग ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित सलामी गार्ड का निरीक्षण किया एवं सलामी ली। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व अपनी बड़ी बहन श्रीमती उषा जैन एवं बहनोई पी.के.जैन के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नि श्रीमती रचना गर्ग तथा उनके परिजन भी मौजूद थे।
गर्ग ने पुलिस कर्मियों से कहा कि राजस्थान पुलिस को श्रेष्ठ बनाने में हम सब की भूमिका है। हम सब मिलकर विभाग को ऊंचाईयों पर ले जा सकते है। इसके लिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में सर्वश्रेष्ठ देना होगा। उन्होंने आम नागरिकों में विश्वास अर्जित करने पर बल देते हुए कहा कि पुलिस को पब्लिक फेंडली बनाने में विषेष ध्यान दिया
जाएगा। उन्होंने मॉबलिचिंग जैसी घटनाओं को घृणित अपराध बताते हुए कहा कि कानून हाथ में लेने वालों के विरूद्ध नियामानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी। इधर,निवर्तमान महानिदेशक ओ पी गल्होत्रा को महानिदेशक गृहरक्षा के पद पर
स्थानान्तरण होने पर पुलिस मुख्यालय से विदाई दी गई। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव शैलेन्द्र अग्रवाल, अतिरिक्त माहानिदेशक भूपेन्द्र यादव, राजीव दासोत, मोहनलाल लाठर, बी.एल. सोनी, भूपेन्द्र दक, उमेश मिश्रा, श्रीमती नीना
सिंह, डीसी जैन, संजय अग्रवाल, जगांश्रीनिवास ,अमृत कलष, ए. पोन्नूचामी गोविन्द गुप्ता सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *