राजस्थान में गेहलोत-पायलट ने ली शपथ

जयपुर, राजस्थान के राजयपाल कल्याण सिंह ने आज अशोक गेहलोत को मुख्यमंत्री के पद की और सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री पद के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई दोनों नेताओं ने हिंदी में शपथ ली। सचिन पायलट राजस्थानी साफे में और गेहलोत देशी अंदाज में नज़र आये इस अवसर पर राहुल गाँधी के अलावा पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा के साथ ही पुडुचेरी,आंध्र और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों ने भी शिरकत की। इसके पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवंगहलोत एवं पायलट ने हिन्दी भाषा में ईश्वर के नाम पर शपथ ली। शपथ के पश्चात राज्यपाल और उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। समारोह के दौरान वहां मौजूद अपार जनसमूह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का तालियों के साथ स्वागत किया। उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के शपथग्रहण समारोह में शरीक होने के लिए सोमवार को जयपुर पहुंचे अति विशिष्ट अतिथियों की गहलोत एवं पायलट सहित गणमान्य लोगों ने एयरपोर्ट पर अगवानी की। गहलोत एवं पायलट ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, सांसद राहुल गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,शरद पंवार,फारूख अब्दुल्ला, शरद यादव,प्रफुल्ल पटेल, पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, एम. के. स्टालिन, राज बब्बर, टी. आर. बालू, श्रीमती कनिमोझी, सांसद संजय सिंह, एन. के. प्रेमचंद्रन, पी. के. कुंझाली कुट्टी,तेजस्वी यादव, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पांडिचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी, सांसद बद्दरूद्दीन अजमल, श्रीमती अम्बिका सोनी, श्रीमती मोहसिना किदवई, मुकुल वासनिक,भंवर जितेन्द्र सिंह, जयंत चौधरी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की अगवानी की। उन्होंने सभी का पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा, कर्नाटक के श्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री एवं  श्री सचिन पायलट ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लीमुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का भी शपथग्रहण समारोह के लिए जयुपर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। शपथ समारोह के अवसर पर नवनिर्वाचित विधायकगण एवं वरिष्ठ अधिकारियों सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *