पर्थ में आस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत,फिंच का विकेट खोया

पर्थ,सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस और आरोन फिंच ने भारतीय तेज गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए आस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां अच्छी शुरुआत दिलायी। आस्ट्रेलिया ने लंच तक बिना किसी नुकसान के 66 रन बनाये। लेकिन लंच के बाद फिंच 50 रन बनाकर आउट हो गए उन्हें बुमराह ने आउट किया. अभी हैरिस 60 रन और उस्मान ख्वाजा 5 रन बनाकर खेल रहे हैं,जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 122 रन बना लिए थे ।
इसके पहले आस्ट्रेलिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करते हुए पहले टेस्टे मैच की ही टीम को मैदान में उतारा हैं। जबकि भारत ने दो परिवर्तन किए है और चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरा हैं। रोहित शर्मा और आर अश्विन की जगह हनुमा विहारी और उमेश यादव को अंतिम एकादश में रखा गया। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की पिच को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा चल रही थी कि उसमें काफी घास है और वह तेज गेंदबाजों के लिये मददगार साबित होगी लेकिन आस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। दूसरी तरफ भारतीय तेज गेंदबाज नयी गेंद से परिस्थितियों का फायदा उठाने में नाकाम रहे। इशांत शर्मा ने इस मैदान पर पहली गेंद की लेकिन वह लेग साइड की तरफ गयी। इसके बाद भी पहले स्पेल में उनका अपनी गेंदों पर नियंत्रण नहीं रहा। ऐसा लग रहा था कि वह नोबॉल नहीं करने पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने शार्ट आफ लेंथ गेंदें की। नयी गेंद संभालने वाले ये दोनों गेंदबाज महंगे साबित हुए। उमेश यादव नौवें ओवर में पहले बदलाव के रूप में आये लेकिन आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों पर असर नहीं पड़ा जिन्होंने पहले घंटे के खेल में 47 रन जोड़े। पहले सत्र में भारत की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी मोहम्मद शमी ने की। शुरू से ही उनका अपनी गेंदों पर नियंत्रण था। वह 12वें ओवर में गेंदबाजी के लिये और उन्होंने तुरंत ही बल्लेबाजों को परेशानी में डाला। इससे बल्लेबाज रक्षात्मक हो गये। फिंच इस बीच पगबाधा आउट होने से भी बचे और भारत ने अपना एक डीआरएस रिव्यू भी गंवाया। भारत ने दूसरे घंटे में अच्छी गेंदबाजी की तथा 13 ओवरों में केवल 19 रन दिये। भारत एडीलेड में पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीतकर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *