मुंबई को बनाया जायेगा देश का पहला सी टूरिज्म का हब

मुंबई,मुंबई में जल्द ही कुछ रोमांचक और आकर्षक पर्यटन स्थल बनाए जाएंगे। मुंबई को देश का पहला सी टूरिजम हब बनाने की योजना है और इसके लिए मुंबई पोर्ट ट्रस्ट ने ब्लूप्रिंट भी बना लिया है। इस प्रोजेक्ट को दो फेज में पूरा किया जाना हैं। पहले फेज में मुंबई के पूर्वी समुद्र तट को विकसित किया जाएगा। इसमें समुद्र के किनारे 250 सीट वाला एम्फिथिएटर, 2500 वर्गमीटर का स्केटिंग रिंग, सी साइड व्यू वाला रेस्टॉरंट शामिल है। इसके अलावा समुद्र के किनारे जॉगर्स पार्क और साइकिलिंग ट्रैक भी बनेगाI इटली की मरीना की तर्ज पर करीब 90,000 वर्गमीटर में मरीना बनाया जाएगा जहाँ 300 से भी ज्यादा यॉट एक साथ एंकर किए जा सकेंगेI ईस्टर्न वॉटरफ्रंट प्रोजेक्ट के अलावा हाजी बंदर से एलिफैंटा केव्स तक 8 किलोमीटर का दुनिया का सबसे लंबा रोपवे बनाने की भी योजना हैI समुद्र से करीब 100-150 मीटर की ऊंचाई पर ठंडी हवाओं और खूबसूरत नजारों के साथ सैलानी इस रोपवे से एलिफैंटा का सफर सिर्फ 20 मिनट में पूरा कर सकेंगे। इसके अलावा हाजी बंदर और वडाला के बीच लंदन के मशहूर हाइड पार्क जैसा 145 हेक्टेयर का सेंट्रल पार्क बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *