पेपर लीक कांड में एक और भाजपा नेता अरेस्ट, यशपाल की पत्नी बोली पति बेकसूर,बड़े लोगों ने फंसाया

अहमदाबाद,एलआरडी परीक्षा के पेपर लीक मामले के मुख्य सूत्रधार यशपाल सोलंकी की पत्नी दिव्या सोलंकी ने कहा कि उसका पति निर्दोष है, उसे बड़े लोगों ने फंसाया है. बता दें कि गुजरात पुलिस में एलआरडी भर्ती के लिए परीक्षा ली जानी थी. लेकिन परीक्षा के आधा घंटा पहला पर्चा लीक होने से परीक्षा रद्द कर दी गई थी.
इस मामले में भाजपा के तीन नेता और एक पीएसआई समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.जबकि मुख्य सूत्रधार माना जाता यशपाल फरार है. यशपाल का परिवार पंचमहल जिले के लूणावाडा तहसील के छापरी मुवाडा से है. जहां यशपाल की पत्नी दिव्या सोलंकी ने रोते रोते कहा कि वह अपने पति को लेकर चिंतित है. वह जहां भी हैं सुरक्षित घर वापस लौट आएं. दिव्या का कहना है कि पेपर लीक मामले में बड़े लोग शामिल हैं. उसके पति बेकसूर हैं और उसे बड़े लोगों ने फंसाया है. दिव्या ने कहा कि यशपाल के पास दिल्ली जाने के लिए रुपए नहीं है. पिछले दो साल से वडोदरा महानगर पालिका में काम करने वाले यशपाल से 15 दिन पहले उसकी बातचीत हुई थी. यशपाल के ससुर का कहना है कि उनका दामाद ऐसा कोई काम नहीं कर सकता. लेकिन जब पेपर लीक मामले में उसका नाम आया है, तब से सभी को उसकी सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है. इस बीच पुलिस ने पेपर लीक मामले में भाजपा नेता समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें अरवल्ली जिला भाजपा महासचिव जयेन्द्र रावल, अजयसिंह परमार, उत्तमसिंह भाटी, प्रीतेश पटेल और नरेन्द्र चौधरी शामिल है. नरेन्द्र चौधरी बायड तहसील पंचायत में भाजपा सदस्य मुकेश चौधरी का भाई है, जिसे पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने आज एक भाजपा नेता जयेन्द्र रावल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद मुकेश चौधरी, मनहर पटेल को भाजपा ने सस्पैंड कर दिया था. आज जयेन्द्र रावल की गिरफ्तारी के बाद उसे भी पार्टी से सस्पैंड कर दिया है. आज गिरफ्तार पांच लोगों से पूछताछ की जा रही है. जिसमें जयेन्द्र रावल समेत रूपल शर्मा और मनहर पटेल के संपर्क में रहे इन पांचों संदिग्धों से अतिरिक्त जानकारी मिलने की पुलिस को उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *