जल्द ही सबूतों के साथ दुष्यंत और दिग्विजय की पोल खोलकर रख दूंगा : अभय चौटाला

चंडीगढ़,आईएनएलडी नेता अभय चौटाला ने फिर अजय चौटाला, दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि दुष्यंत और दिग्विजय ने पार्टी को कमजोर करने के लिए काम किया। वह जल्द ही सबूतों के साथ दुष्यंत और दिग्विजय की पोल खोलकर रख दूंगा। उन्होंने कहा कि राजनीति का मतलब जनसेवा है। राजनीति कोई गुड्डे-गुड्डियों का खेल नहीं है।
अभय ने कहा कि अजय व दुष्यंत की पार्टी का अभी तक नाम ही तय नहीं है। अभी तक तो पार्टी के नाम पर क ख ग भी नहीं है। साथ ही यह भी तय नहीं है कि उनमें कौन फैसला लेगा, अजय, दुष्यंत, दिग्विजय या फिर कोई दूसरा करने वाला है। उन्होंने कहा कि उनके यहां तो सारे एक से एक बड़े ठेकेदार हैं, जो कैमरे के सामने रहना जानते हैं। चेहरा दिखाने का प्रयास करते हैं। लेकिन अब असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है। लोग भी उन्हें अच्छी तरह से समझ चुके हैं। उन्होंने संकेत दिया कि आईएनएलडी को छोड़कर गए नेताओं के लिए वापसी के द्वार खुले हैं। उन्होंने कहा कि रोहतक में पार्टी ऑफिस आईएनएलडी का है। इस ऑफिस की लीज 33 साल के लिए आईएनएलडी के नाम पर है। अभय ने बताया कि आईएनएलडी प्रदेश में 5 शहरों में होने वाले नगर निगम के मेयर का चुनाव बीएसपी के साथ मिलकर लड़ेगी। 4 सीटों पर आईएनएलडी और 1 सीट पर बीएसपी का प्रत्याशी चुनाव मैदान में होगा। मेयर पद के लिए 1 सीट का चयन बीएसपी ही करेगी। आईएनएलडी का प्रत्याशी चश्मे के निशान पर चुनाव लड़ेगा। हालांकि पार्षद पद पर आईएनएलडी समर्थित उम्मीदवार मैदान में होगा। दिसंबर से हरियाणा अधिकार यात्रा निकाली जाएगी, जिसकी शुरुआत 1 दिसंबर से कुरुक्षेत्र से होगी। इस यात्रा के दौरान एसवाईएल नहर का निर्माण कराने, दादूपुर नलवी नहर को शुरू करने की मांग की जाएगी। इसी के साथ बेरोजगारों से जुड़े हुए मुद्दे उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *