अमृतसर के निरंकारी भवन में ब्लास्ट, तीन की मौत

अमृतसर, पंजाब के अमृतसर में राजासांसी इलाके के एक धार्मिक डेरे में एक ब्लास्ट होने की खबर आ रही हैं जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है तथा विस्फोट में 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार राजासांसी गांव के निरंकारी भवन में रविवार सुबह मोटरसाइकल सवारों ने हैण्डग्रेनेड फेंका जिससे यह विस्फोट हुआ। विस्फोट के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर तहकीकात में जुटे हैं। सभी पीड़ित आसपास के गांवों के निरंकारी अनुयायी हैं, जो रविवार को साप्ताहिक धार्मिक सभा के लिए जुटे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि चेहरा ढककर मोटरसाइकिल से आए दो युवक गेट पर मौजूद एक महिला पर पिस्तौल तानकर जबरन निरंकारी भवन के परिसर में घुस गए। एक शख्स ने पुलिस को बताया, `सब कुछ महज कुछ मिनटों में ही हो गया। वे घुसे, ग्रेनेड फेंका और फरार हो गए।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धमाके के पीछे कट्टरपंथियों का हाथ हो सकता है। आपको बता दें कि खुफिया एजेंसियों ने गुरुवार को ही दिल्ली पुलिस को इनपुट भेजा था कि कश्मीर का खूंखार आतंकी जाकिर मूसा अपने साथियों के साथ पंजाब के रास्ते दिल्ली या एनसीआर में पनाह ले सकता है। इनपुट में कहा गया था कि जैश-ए-मोहम्मद के 6 से 7 आतंकवादी हमले की साजिश रच रहे हैं, मूसा पिछले एक साल से सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिर दर्द बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *