बाजार की शुरुआत अच्छी,सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े

मुंबई, वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी ‎दिन बाजार ने अच्छी शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,600 के पार जाने में कामयाब रहा जबकि सेंसेक्स 35,229 तक पहुंचा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की चाल सुस्त नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी चढ़ा है, जबकि एनएसई के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 101 अंक की तेजी के साथ 35,243 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 24 अंक चढ़कर 10,601 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आईटी, फार्मा, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी दिख रही है। हालांकि बैंकिंग और मेटल शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं। बैंक निफ्टी सपाट होकर 25,916 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों में टाइटन, हीरो मोटो, एचसीएल टेक, आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा, विप्रो, टाटा मोटर्स, इंफोसिस और एलएंडटी 2-0.9 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में ग्रासिम, यस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, गेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और ओएनजीसी 6.5-0.6 फीसदी तक गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में मैक्स फाइनेंशियल, अपोलो हॉस्पिटल, बेयर क्रॉप, ग्लेनमार्क और यूनाइटेड ब्रुअरीज 7.4-1 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में एनबीसीसी, पेज इंडस्ट्रीज, एमआरपीएल और बर्जर पेंट्स 6.4-1.5 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में इंडो टेक ट्रांसफॉर्मर्स, अदानी ट्रांसमिशन, करियर प्वाइंट, आईओएल केमिकल्स और धानुका एग्रीटेक 8.9-5.7 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में एलईईएल, पीसी ज्वेलर, वीटो स्विच, मिर्क इलेक्ट्रॉनिक और एलटी फूड्स 10.8-7.7 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *