27 दिनों में पेट्रोल 5.23 रुपये सस्ता हुआ, आज फिर घटे दाम

नई दिल्ली,पेट्रोल की कीमतों में लगातार कटौती के चलते आम जनता को राहत मिली है। पिछले 27 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 5.23 रुपये की कमी देखने को मिली है। दिल्ली में पेट्रोल 13 पैसे, तो डीजल में 12 पैसे की कटौती देखने को मिली। इस कटौती के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 77.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.19 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 82.94 रुपये जबकि डीजल 75.64 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है इस कारण भारतीय तेल कंपनियां भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी कर रही है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल 79.36 रुपये जबकि डीजल 74. 05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल की दर 80.42 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 76.30 रुपये ग्राहकों को मिल रहा है। गौरतलब है कि चार अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद मोदी सरकार ने राहत देते हुए कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी। केंद्र सरकार की इस घोषणा के बाद कई राज्यों ने भी 2.50 रुपये की कटौती की थी। हालांकि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अपनी ओर से कीमतों में कोई छूट नहीं दी थी। जिसके बाद दिल्ली बीजेपी के नेता और राज्य सभा सांसद विजय गोयल ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *