CBI vs CBI वर्मा पर CVC की जाँच रिपोर्ट आई अब 16 को SC में फिर सुनवाई

नई दिल्ली,केंद्रीय जांच ब्यूरो के छुट्टी पर भेजे गए निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जाँच पूरी होने के बाद CVC ने आज बंद लिफाफे में उसे सुप्रीम कोर्ट को सौंप दिया है, यह रिपोर्ट तीन लिफाफों में सौंपी गई है,जिसे आज कोर्ट में नहीं पढ़ा जा सका है अब इस पर 16 नवम्बर को अगली सुनवाई की जाएगी। केंद्रीय सतर्कता आयुक्त की तरफ से तीन अधिकारी कोर्ट में पेश हुए और रिपोर्ट सौंपी । इधर,कोर्ट ने जाँच रिपोर्ट देर से दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की जिस पर अटॉर्नी जनरल ने क्षमा भी मांगी। जैसा की पता है मुख्य सतर्कता आयुक्त केवी चौधरी, सतर्कता आयुक्त शरद कुमार और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जांच की निगरानी कर रहे जस्टिस (रिटायर्ड) एके पटनायक के पैनल में वर्मा के खिलाफ सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना द्वारा लगाए गए रिश्वत के आरोपों की जाँच की गई है। इसी मामले में अस्थाना पर भी रिश्वत का आरोप है,उनके खिलाफ FIR भी दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *