मारपीट,अडीबाजी का आरोप लेडी डॉन श्रुति शर्मा और फरहान ने फेंका था छात्र को

भोपाल, विधानसभा के पूर्व सचिव सत्यनारायण शर्मा की बेटी व कथित लेडी डॉन श्रुति शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार भी एक छात्र का अपहरण और मारपीट कर कार से फेंकने जैसे गंभीर आरोप पीडित छात्र के परिजनों ने लगाए है। उनके साथ में एक अन्य बदमाश फरहान को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने फरहान व श्रुति शर्मा पर अपहरण और हत्या की कोशिश की धाराएं लगाई हैं। फरहान तलैया थाने का निगरानी बदमाश निकला। उसके खिलाफ हत्या की कोशिश समेत आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपितों की तलाश की जा रही है। इधर, ठेकेदार की बेटे की हालत जस की तस बनी हुई है। उसकी तबीयत में सिर्फ इतना सुधार हुआ है कि वह आंखें खोलकर बंद कर रहा है। पहले सामने आया था कि आरोपितों से बचने के लिए वह कार से कूद गया गया था। बता दें कि ग्लोबस फैब सिटी चूनाभट्टी निवासी नन्हे लाल गुर्जर ठेकेदार हैं। उनके 24 वर्षीय बेटे इशान गुर्जर को दोस्त शशांक नैनवानी से फोन करवाकर फरहान और श्रुति शर्मा ने इशान को घर से बाहर बुलवाया था। आरोपित ने उसे शशांक की कार में अगवा कर पुराने शहर की तरफ लेकर जा रहे थे। इस दौरान फरहान और श्रुति शर्मा ने इशान के साथ मारपीट की।
पुलिस जांच में सामने आया है कि मारपीट के बाद इशान को इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के सामने कार से फेंक दिया था। इससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी है। सिर में तीन जगह खून का थक्का जम गया है। शाहपुरा स्थित निजी अस्पताल में इशान का इलाज चल रहा है। इस कारण पुलिस ने श्रुति शर्मा और फरहान पर अपहरण और हत्या की कोशिश की धाराएं बढ़ा ली हैं। इससे पहले श्रुति को आरोपित नहीं बनाया गया था। वह विधानसभा के पूर्व सचिव सत्यनारायण शर्मा की बेटी है। वह बैतूल के मेडिकल के छात्र की खुदकुशी के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है। आत्महत्या कर जान देने वाले उक्त छात्र एवं उसके परिजनों ने भी लेडी डान पर अडीबाजी कर रुपए मांगने व बूरी तरह से मारपीट कर प्रताडित करने के आरोप लगाए थे। इस मामले में लेडी डॉन को जमानत मिलने के बाद आत्महत्या करने वाले छात्र के अभिभावकों का आरोप था कि चुंकि आरोपी एक बडी पहुंच रखने वाले परिवार की सदस्य है, इसीलिए उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। उधर पुलिस सूत्रों का कहना है कि लेडी डॉन का साथी फरहान राजधानी के गिन्नौरी इलाके का रहने वाला है। बॉडी बिल्डिंग उसका शौक है। वह शहर की नामचीन जिम में बॉडी बिल्डिंग करता था। उसकी चाय की दुकान भी है। फरहान के खिलाफ तलैया थाने में हत्या की कोशिश समेत आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। दस नंबर स्टॉप पर उसका आना-जाना है। जहां पर वह नाबालिग बच्चों को डरा धमकाकर अड़ीबाजी करता है। तलैया पुलिस को भी उसकी तलाश है। इस बारे में हबीबगंज सीएसपी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि श्रुति शर्मा पर अपहरण और हत्या की कोशिश की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। जबकि फरहान पर भी 365 और 307 की धारा बढा दी गई है। वहीं घायल छात्र के पिता नन्ने सिंह गुर्जर का कहना है कि बेटे की तबीयत जस की तस बनी हुई है। डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। वह आंखें खोलता है फिर बंद करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *