पाक खुफिया एजेंसी ISI के दो संदिग्ध एजेंट नागपुर से पकडे गए, तीन की खोज का काम चल रहा

नागपुर,भारत के पड़ोसी पाकिस्तान की नीयत पर कभी भी भरोसा नहीं किया जा सकता है। ताजा जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के दो संदिग्ध एजेंट्स को नागपुर के भालदारपुर से गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस की विशेष शाखा और नागपुर पुलिस की एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में इन दो एजेंट्स को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक अभी भी तीन एजेंट इलाके में सक्रिय हैं और उनकी तलाश शुरू हो गई है।
जानकारी के अनुसार ये दोनों संदिग्ध शहर में पिछले कुछ दिनों से रह रहे थे। उनके घर से बरामद चीजों की जांच की जा रही है। ये कार्रवाई सेना की खुफिया विभाग से मिली जानकारी के आधार पर की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक आईएसआई के ये एजेंट शहर में रहकर आतंकियों का स्लीपर सेल तैयार कर रहे थे। इससे पहले अक्टूबर में यूपी एटीएस और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अक्टूबर में नागपुर की ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट से एक इंजीनियर निशांत अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया था। निशांत अग्रवाल फेसबुक पर ‘नेहा शर्मा’ और ‘पूजा रंजन’ नाम से चल रहे दो फर्जी एकाउंट के जरिये पाकिस्तान के संदिग्ध खुफिया सदस्यों से संपर्क में था। इतना ही नहीं उसके फोन से पाकिस्तान में कई कॉल्स भी किए गए थे। ‘ब्रह्मोस ऐरोस्पेस’ भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और रूस के ‘मिलिटरी इंडस्ट्रियल कनसोर्टियम’ का संयुक्त उपक्रम है। यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित हो चुका निशांत यहां इंजीनियर के तौर पर कार्यरत था। जिन पाकिस्तानी प्रोफाइल्स के संपर्क में वह था उन्हें इस्लामाबाद से चलाया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *