पत्रकार के सवालों से ट्रंप भड़के, सस्पेंड किया प्रेस पास

वॉशिंगटन,सीनेट के लिए हुए चुनाव के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पत्रकारों से उलझ पड़े। व्हाइट हाउस में आयोजित इस संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों के बहस करने से गुस्साए ट्रंप ने एक संवाददाता को ‘असभ्य’ करार दिया, जबकि एक अन्य पत्रकार पर नस्लीय सवाल करने का आरोप लगाया। लगबग डेढ़ घंटे के सवाल-जवाब कार्यक्रम के दौरान वह कई बार रिपोर्टरों के सवालों के जवाब देने की जगह माइक्रोफोन छोड़ कर चले गए। ट्रंप ने कहा यह मीडिया का शत्रुओं जैसा व्यवहार है। ऐसा व्यवहार बेद दुखद है। गुस्साए ट्रंप ने कथित तौर पर नस्लीय सवाल पूछने वाले एक संवाददाता जिम अकोस्टा का प्रेस पास भी निलंबित कर दिया। अमेरिका के पत्रकारों के संगठनों ने ट्रंप के इस फैसले का विरोध किया है। संवाददाता ने ट्रंप से सेंट्रल अमेरिका से आने वाले प्रवासियों को लेकर सवाल पूछा था। ट्रंप इन लोगों को कई बार क्रिमिनल करार दे चुके हैं।
इस पर ट्रंप ने जवाब दिया मुझे देश चलाने दो और तुम अपना न्यूज चैनल चलाओ। इस पर उस संवाददाता ने जब दूसरे पत्रकार को माइक्रोफोन देने से मना कर दिया तो ट्रप ने कहा कि अब काफी हो चुका है, माइक्रोफोन नीचे रख दो। इसके बाद रिपोर्टर ने पूछा कि क्या जांच को लेकर लग रहे आरोपों से आप चितिंत हैं, तो ट्रंप ने बिफरते हुए कहा कि मैंने तुम्हें क्या कहा, तुम्हारे चैनल को शर्मिंदा होना चाहिए कि तुम उसके साथ काम करते हो। तुम बेहद असभ्य और क्रूर आदमी हो। तुम्हें अपने चैनल के साथ काम नहीं करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *