कांग्रेस जनता घोषणा पत्र जारी करेगी

जयपुर,नवम्बर दिसम्बर में विधानसभा चुनाव के लिए जनता वोट देने वाली है पर इससे पहले कांग्रेस भाजपा दोनो घोषणा पत्र जारी कर बतायेगी कि उनके घोषणा पत्र में जनरता की बेहत्तरी के लिए क्या क्या करने वाली है। कांग्रेस ने अपना मंतव्य जाहिर किया है जिसमें कहा जा रहा है कि जनसमस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी इसके लिए ऑनलाइन सुझाव आमंत्रित किए जा रहे है।
कांग्रेस सत्ता में वापसी का ख्वाब देख रही है लिहाजा घोषणा पत्र को लेकर अलग ही रास्ता अपनाया है कांग्रेस इस बार घोषणापत्र तैयार करने के लिए जनता से ऑनलाइन सुझाव मांगने की तैयारी कर रही है। 2 नवंबर को जयपुर में कांग्रेस की तरफ से ऑनलाइन फीडबैक सिस्टम लॉन्च किया जाएगा जनता की तरफ से सुझाव का सिस्टम 7 दिन चलेगा उसके बाद नवंबर के दूसरे सप्ताह में कांग्रेस अपना घोषणापत्र जारी कर देगी। कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष हरीश चौधरी ने बताया कि इस बार कांग्रेस की प्राथमिकता जनता से जुड़े मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल करने की है इसके लिए कांग्रेस पार्टी अलग अलग स्तर पर जनता से फीडबैक ले रही है कांग्रेस के घोषणापत्र में किसान कर्ज माफी समर्थन मूल्य युवाओं को रोजगार रोजगार भत्ता महिला सुरक्षा महंगाई जीएसटी सरलीकरण जैसे बड़े मुद्दों के अलावा स्थानीय मुद्दों को भी शामिल किया जा रहा है वहीं इस बार कांग्रेस का घोषणा पत्र प्रदेश के घोषणापत्र के साथ-साथ जिला स्तर पर भी तैयार होगा जिसमें जिलेवार प्राथमिकताओं को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा अलग-अलग कार्यक्रम और मंच से कांग्रेस के बड़े नेताओं की तरफ से की गई घोषणाओं को भी घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी में ऑनलाइन सुझाव सिस्टम शुरू करना परंपरागत तौर पर चलने वाली पार्टी के लिए नई कवायद है इससे जनता की नब्ज़ को समझने में मदद मिलेगी. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण सवाल ये कि क्या केवल जनता से वोट हासिल करने के लिए ही यह कवायद की जा रही है या वाकई इस बार कांग्रेस अपने घोषणापत्र को तैयार करने और सत्ता में आती है तो उसे लागू करने को लेकर गंभीर भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *