देश में खुदरा के बाद अब थोक महंगाई भी बढ़ी

नई दिल्ली, खुदरा महंगाई दर में मामूली बढ़ोतरी होने के बाद थोक महंगाई (डब्ल्यूपीआई) में भी इजाफा हुआ है। सितंबर महीने में थोक महंगाई दर 5.13 फीसदी रही है जो पिछले महीने 4.53 फीसदी थी। पिछले साल इसी महीने में थोक महंगाई दर 3.14 फीसदी थी। जारी आंकड़ों के मुताबिक खाद्य पदार्थों की कीमतों में तेजी आने की वजह से थोक महंगाई दर में इजाफा हुआ है। अगस्त में थोक महंगाई तीन महीने के निचले स्तर पर आ गई थी। जुलाई में डब्ल्यूपीआई 5.09 फीसदी और बीते साल सितंबर में 3.24 फीसदी पर था। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्राइमरी आर्टिकल्स डब्ल्यूपीआई -0.15 फीसदी से बढ़कर 2.97 फीसदी हो गया है। खाद्य पदार्थों की महंगाई दर -2.25 फीसदी से बढ़कर 0.14 फीसदी हो गई है। दालों की थोक महंगाई दर -14.26 फीसदी से बढ़कर -18.14 फीसदी और आलू की थोक महंगाई दर 71.89 से बढ़कर 80.13 फीसदी हो गई है। हालांकि प्याज की थोक महंगाई -20.80 से बढ़कर -25.43 रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *