BSP हादसे में अब तक 13 मरे,नवागत सीईओ रथ ने संभाला कामकाज अस्पताल पहुंच कर घायलों से मिले

भिलाई,भिलाई इस्पात संयंत्र के नये सीईओ डॉ अरुण कुमार रथ आज सुबह भिलाई पहुंचे और इस्पात भवन पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर किया। इसके तत्काल बाद उन्होंने संयंत्र का दौरा कर कोक ओवन इकाई में दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किये एवं घायलों को देखने सेक्टर-9 अस्पताल गए। इस बीच संयंत्र में हुई दुर्घटना में घायल एक सीनियर टेक्नीशियन के आज दम तोड़ देने से कुल मौत का आंकड़ा तेरह हो गया है। दो दिन पूर्व मंगलवार को भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन बैटरी क्रमांक-11 में भीषण दुर्घटना के चलते हुई 11 मौतों के बाद आनन-फानन में सीईओ बनाये गये डॉ अरुण कुमार रथ ने आज दुर्गापुर से आकर भिलाई के इस्पात भवन में पदभार ग्रहण कर लिया। आईएएस अफसर के रूप में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग मंत्रालय में सचिव पद पर निर्वहन भी कर चुके डॉ. रथ सेल के बर्नपुर यूनिट में परियोजना निगरानी समिति के कार्यकारी निदेशक तथा केन्द्रीय उर्जा मंत्रालय में विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार भी रह चुके हैं। डॉ. अरूण कुमार रथ 24 मार्च 2016 से दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के सीईओ पद पर पदस्थ थे।उधर,मंगलवार को गैस पाइप लाइन में हुए भीषण विस्फोट और आगजनी के चलते अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। डॉ रथ ने सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचकर दुर्घटना में घायल संयंत्र कर्मियों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने का निर्देश दिया। उन्होंने घायलों के परिजनों से मुलाकात कर बेहतर उपचार सुविधा मुहैया कराने का भरोसा दिया। फिर उन्होंने इस्पात भवन पहुंचकर संयत्र के आला अधिकारियों की बैठक लेकर आगे की रणनीति तय की।
आज एक और घायल की हो गई मौत
इधर संयंत्र में हुई दुर्घटना में घायल सीनियर टेक्नीशियन सत्यविजय ने गुरूवार को सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बीते शाम को भी एक घायल की मौत हो गई थी। इसी तरह अब तक कुल 13 मौतें हो चुकी है। वहीं 10 घायलों का उपचार अभी भी सेक्टर-9 अस्पताल में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *