22 से शुरू होंगी रविवि की पूरक परीक्षायें

रायपुर,पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने पूरक परीक्षा की समयसारिणी जारी कर दी है। परीक्षायें 22 अक्टूबर से शुरू होकर तीन नवंबर तक चलेंगी। परीक्षा का आयोजन तीन पालियों में किया जायेगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 7 से 10, दूसरी पाली की सुबह 11 से अपरान्ह दो बजे तथा तीसरी पाली की परीक्षा अपरान्ह तीन से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षाओं की शुरुआत बीसीए भाग एक, दो एवं तीन के साथ होगी। इसके लिए 22,23,24,25,26,27,29, 30 एवं 31 अक्टूबर तथा 2 एवं तीन नवंबर की तारीख निर्धारित की गई है। इसी तरह बीएससी होम साइंस भाग एक, दो एवं तीन की परीक्षा 25, 26 एवं 27 अक्टूबर को होगी। बीकॉम भाग एक, दो एवं तीन की परीक्षा 25, 26,27,29, 30, 31 अक्टूबर एवं दो नवंबर को होगी। बीए, बीए क्लासिक्स भाग एक, दो एवं तीन की परीक्षा 25,26,27, 29, 30, 31 अक्टूबर तथा 2 एवं तीन नवंबर को होगी। इसी तरह बीपीई भाग एवं दो की परीक्षा 30 एवं 31 अक्टूबर को होगी। पूरक परीक्षा के लिए 14 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन मंगाये गये हैं। पूर्व में आवेदन के लिए 6 अक्टूबर तक का समय दिया गया था, लेकिन पूनर्मूल्यांकन के नतीजे घोषित न कर पाने के कारण आवेदन की तारीख में इजाफा किया गया है। ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी 17 अक्टूबर तक संबंधित महाविद्यालयों में जमा की जा सकेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *