रणतुंगा के बाद श्रीलंकाई गेंदबाज मलिंगा अब “मी टू” में फंसे

नई दिल्ली,सोशल मीडिया से शुरू हुई “मी टू” मुहिम की आग बॉलिवुड से होते हुए अब स्पोर्ट्स वर्ल्ड में पहुंच चुकी है। एक दिन पहले ही श्री लंका के पूर्व कप्तान और मंत्री अर्जुन रणतुंगा के बाद अब लसिथ मलिंगा पर मीटू के आरोप लगे हैं। भारतीय प्लेबैक सिंगर चिनमयी श्रीपदा ने मलिंगा पर आरोप लगाए हैं। हालांकि, यह मामला श्रीपदा से जुड़ा नहीं है। उन्होंने एक अन्य अनजान लड़की के बारे में बताया है। चिनमयी श्रीपदा ने पीड़िता के साथ हुई घटना के बारे में ट्विटर पर लिखा-, ‘मैं गुमनाम रहना चाहती हूं। कुछ साल पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान मे मुंबई के एक होटल में अपनी एक दोस्त को खोज रही थी, जहां हम ठहरे हुए थे। मैं उस वक्त हैरान रह गई, जब मलिंगा ने मुझे बताया कि मेरी फ्रेंड उनके कमरे में थी। मैं वहां गई, लेकिन वह नहीं थी। मलिंगा ने मुझे जबरदस्ती बिस्तर पर गिरा दिया और मेरे ऊपर लेट गए। मैंने खुद को छुड़ाने की पूरी कोशिश की, लेकिन मुझे कामयाब नहीं हो सकी। मैंने अपनी आंखे मूंद लीं और मलिंगा मेरे चेहरे का इस्तेमाल करता रहा।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘ मेरे साथ जोर-जबरदस्ती हो रही थी तभी डोरबेल बजी और होटल का स्टाफ किसी काम से अंदर आ गया। मैंने मौके फायदा उठाया और सीधे वॉशरूम में चली गई। खुद को संभालने और अपना चेहरा साफ करके उस कमरे से भाग निकली। पझे पता है कि लोग कहेंगे कि वह मशहूर हैं और मैं जानबूझकर उनके पास गई थी।’ इस बारे में श्री लंकाई तेज गेंदबाज मलिंगा की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है, लेकिन सिंगर का यह ट्वीट वायरल हो रहा है। कुछ लोग जहां सिंगर के ट्वीट का सपॉर्ट कर रहे हैं तो कुछ ने इस मनगढ़ंत कहानी बताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *