जयपुर, सर संघ चालक डॉ. मोहन राव भागवत दो दिन के राजस्थान के प्रवास पर कल जयपुर आ रहे है ,भागवत 29 सितंबर को यहाँ आयेंगे और अगले दिन जामडोली में सक्षम के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र को सम्बोधित करेंगे। सर संघ चालक की चुनाव से पहले राजस्थान की राजधानी की यात्रा को काफी खास माना जा रहा है,उनके साथ भाजपा नेताओं के चर्चा के दो सत्र भी रखे गए हैं.
संघ प्रमुख भागवत कल जयपुर आएंगे
