श्रीलंका टीम का एलान, एक साल बाद कुशल सिल्वा की वापसी

कोलंबो,श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां नवंबर में होने वाली तीन टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला के लिए टीम घोषित कर दी है। एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद टीम से हटाये गये अनुभवी बल्लेबाज एंजिलो मैथ्यूज को टीम में शामिल किया गया है। मैथ्यूज को हाल ही में एकदिवसीय टीम से भी बाहर कर दिया था जिसपर उन्होंने नाराजगी जताई थी। सलामी बल्लेबाज कुशल सिल्वा और बाएं हाथ के स्पिनर मलिंदा पुष्पकुमारा की टीम में वापसी हुई है। कुशल एक साल के बाद टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका ने पांच स्पिनरों को टीम में शामिल किया है जो बताता है कि इंग्लैंड के लिए यहां रन बनाना आसान नहीं होगा। टीम में पिछले साल भारत के खिलाफ पदार्पण करने वाले पुष्पकुमारा को भी जगह दी गई है। वह टीम के पांचवें स्पिनर होंगे। उनके अलावा रंगना हेराथ, लक्षण संदकाना, दिलरुवान परेरा और अकिला धनंजय टीम में स्पिन के प्रमुख गेंदबाज रहेंगे। तेज गेंदबाजी के लिए टीम में सुरंगा लकमल, लाहिरू कुमारा और कुशन रजिथा को चुना गया है।
इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है।
पहला टेस्ट, छह नंवबर, गाले
दूसरा टेस्ट, 14 नंवबर, पल्लेकल
तीसरा टेस्ट, 23 नवंबर, कोलंबो
टीम :- दिनेश चंडीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, कुशल सिल्वा, कुशल मेंडिस, एंजिलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, धनंजय डी सिल्वा, रोशन सिल्वा, दिलरुवान परेरा, रंगना हेराथ, मालिंदा पुष्पकुमारा, अकिला धनंजय, सुरंगा लकमल, कासुन रजिथा, लक्षण संदकाना, लाहिरू कुमारा आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *