पंद्रह साल बेकार न उद्योग न रोजगार – राहुल

सतना, चित्रकूट में कामतानाथ के दर्शन और सभा कर सतना पहुंचे राहुल गाँधी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जम कर बरसे और विंध्य के प्रवेश द्वार सतना की बदहाली पर खूब बोले,उन्होंने कहा यहाँ बेरोजगारी और बदहाली क्यों है सरकार पिछले पांच सालों में इस क्षेत्र की खूब उपेक्षा की यहाँ न तो कोई औद्योगिक इकाई आई और नहीं रोजगार मिले। उन्होंने शिवराज को फिर घोषणा मशीन बताया और कहा की मध्यप्रदेश के सीएम जब स्टेज पर आते हैं तो लोग कहते है की घोषणा मशीन आई है,राहुल मोदी पर तंज कसने से भी नहीं चूके उन्होंने कहा सरकार तो पौकोडे और पान की बात करती है,वह मुद्दे पर ना आकर इधर-उधर की बातें ही करती है,आपके बहुमूल्य पंद्रह साल शिवराज सरकार ने यूँ ही बिगाड़ दिए हैं,अब वक्त आया है जबकि आप छले जाने का बदला लेंगे।
राहुल ने कहा देश के युवा,किसान, मजदूर जान गए हैं कि मोदी झूठे हैं। राहुल ने कहा मोदी ने आपके यहाँ भोपाल आकर डेढ़ घंटे भाषण दिया लेकिन राफेल पर उनके सवाल का जवाब नहीं दिया। राहुल ने एक बार फिर कहा कि देश का चौकीदार चोरी कर गया। भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ का उपहास उड़ाते हुए राहुल ने कहा कि ट्रेनें खाली,बसें खाली,और मोदी जी के भाषण में कुर्सियां भी खाली रही। उन्होंने कहा मोदी और शिवराज की सभाओं में लोग नहीं जा रहे क्योंकि कि देश का किसान, मजदूर और युवा जान चुका है कि यह लोग झूठ बोलते हैं,इनकी कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने कहा शिवराज सिंह चौहान योजना की मशीन हैं, जहां जाते हैं एक योजना बना देते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश को हर चीज में नंबर वन बना रखा है, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराध में प्रदेश नंबर वन है। राहुल ने आरोप लगाया कि व्यापमं घोटाले ने मध्यप्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को तबाह कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि ई-टेंडर घोटाला शिवराज सरकार का सबसे बड़ा घोटाला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटक का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी की सरकार आते ही किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। वहीं युवाओं को लेकर उन्होंने कहा कि वे उनका दर्द समझते हैं और कांग्रेस की सरकार आने पर अपनी पूरी ताकत युवाओं को रोजगार देने में लगा देगी। गुजरात के सरदार सरोवर पर बनने वाले भारत के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोगी सरदार पटेल की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा बनवा रहे हैं। लेकिन यह प्रतिमा ‘मेड इन चाइना’ होगी जैसे हमारे शर्ट और जूते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *