अजमेर-रामेश्वरम हमसफर ट्रेन शुरू स्पीकर ने दिखाई हरी झंडी,महू में बनेगे 24 कोच वाले प्लेटफॉर्म

इंदौर,अजमेर से रामेश्वरम के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस को आज विडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने हरी-झंडी दिखाई. इसके बाद यह ट्रेन अजमेर स्टेशन से रवाना की गई.महाजन ने महू स्टेशन की नई बिल्डिंग और दाहोद-इंदौर ब्रॉडगेज लाइन के निर्माण कार्यों का भी शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि इंदौर स्टेशन पर यात्रियों के लिए प्रत्येक सुविधाएं जुटा ली है. अब महू स्टेशन की बारी है. जहां 24 कोच वाले प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा. साथ ही वेटिंग रूम, एक्सीलेंटर, पैदल पुल समेत अन्य सुविधाएं दी जाएगी. रेलवे ने महू स्टेशन की नई बिल्डिंग का डिजाइन भी तैयार कर लिया है. यह काम रेलवे ने अगले तीन सालों में पूरा करने का आश्वासन दिया है. इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि ओर भी कई ट्रेन इंदौर को मिल सकती है. कार्यक्रम में धार सांसद सावित्री ठाकुर भी मौजूद थी. लोकसभा स्पीकर महाजन ने कहा कि इंदौर-दाहोद परियोजना का काम अलग-अलग चरणों में शुरू हो गया है. पहले मैं इस प्रोजेक्ट में सुरंग बनाने को लेकर राजी नहीं थी, क्योंकि उसे परियोजना की लागत व समय अधिक लग रहा था. बाद में रेलवे अफसरों ने तकनीकी पहलुओं पर सुरंग जरूरी बताया. अभी 1480 करोड़ रुपए सिर्फ सुरंग बनाने में आ रहे है। खासबात यह है कि प्रोजेक्ट में राऊ स्टेशन भी अहम भूमिका अदा करेंगा, जो टिही से जुड़ा हुआ है. साथ ही रेलवे अब इसे महू से कनेक्ट पर करेंगा. इसलिए राऊ स्टेशन का भी विस्तार किया जाएगा. इंदौर-खंडवा रेल लाइन को लेकर लोकसभा स्पीकर ने कहा कि ब्रॉडग्रेज का काम दो चरणों में चल रहा है. खंडवा से सनावद का काम चल रहा है, जो मार्च तक पूरा किया जाएगा. इसके बाद महू-सनावद के बीच बड़ी लाइन बिछाई जाएगी इसके टेंडर प्रक्रिया की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *