भिलाई में मिले डेंगू के 74 नये मरीज, घंटे भर की बारिश से शहर पानी-पानी फिर बढ़ेगा डेंगू

भिलाई, एक घंटे बारिश की बारिश ने निगम व बीएसपी अमला द्वारा पूरे भिलाई में किये गये टेलिफास व अन्य दवाओं तथा ऑयल का छिडक़ाव व साफ सफाई पर पानी फेर दिया। पूरे भिलाई में नये सिरे से जहां जहां पानी फिर जमा हो गया है, वहां-वहां फिर से जला आयल एवं टेलिफास, ब्लिचिंग पाउवर सहित अन्य दवाओं का छिडक़ाव करना पडेगा। इसके अलावा अभी भी हजारों लोग कूलर को अब तक अपने घरों से नही उतारे हैं जिसमें अधिकतर कूलर लोगों के घरों के बाहर लगे हुए है। फिर इन कूलरों में व लोगों के घरों के आसपास व टूटे फूटे सामानों व टायरों में फिर पानी जमा हो गया है, जहां डेंगू के मच्छर पनपेंगे। आज निगम आयुक्त कक्ष में हुए प्रेस ब्रिफिँग में निगम अधिकारियों की चिंता स्पष्ट दिखाई दे रही थी। प्रेस ब्रिफिंग में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सक ने बताया कि मंगलवार को नये 74 डेंगू के मरीज मिले है, जिसमें तीन मरीजों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें रायपुर के प्रमुख अस्पतालों में रेंफर किया गया। वर्तमान में कुल 4 मरीज दुर्ग-भिलाई व रायपुर में आईसीयू में है। उक्त मरीजों में दो मरीज को सिकलसेल है एवं एक हार्ट का भी पेसेंट है और इनको डेंंगू भी है। जिसके कारण इनकी स्थिति गंभीर है। वर्तमान में दुर्ग-भिलाई एवं रायपुर में कुल 218 डेंगू पीडि़त मरीज भर्ती है। जिसमें सबसे अधिक 61 मरीज अभी सेक्टर नौ हॉस्पिाटल में है, इसमें आज के नये मरीज 25 है। आज सबसे अधिक डेंगू पीडि़त मरीज हुडकों, छावनी एवं खुर्सीपार से है। वहीं मंगलवार को पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो जाने के बाद जहां जहां डेंगू पोजेटिव मरीज भर्ती थे उसमें 80 लोगों को छुट्टी दी गई। इस प्रकार जबसे नगर में डेंगू का प्रकोप फैला है तबसे अबतक दुर्ग-भिलाई व रायपुर के विभिन्न अस्पतालों में 4580 लोगों को भर्ती कराया गया उसमें 4252 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर को लोट चुके है।
निगम ने तीन हजार से अधिक स्थानों पर करवाया टेलिफास का स्प्रे-स्वास्थ्य अधिकारी मिश्रा
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा ने बताया कि हर रोज की तरह मंगलवार को भी निगम के कई वार्डोँ में आज भी डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाते हुए सैकड़ों पाम्पलेट बांटे गये। वहीं अब तक 4 हजार ब्लिचिंग पाउडर का वितरण किया गया। इसके अलावा निगम के 1350 स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही और 87 लोगों की डयूटी लगाकर जगह जगह टेलिफास, व अन्य दवाओं का छिडक़ाव, फागिंग के कार्य के अलावा साफ-सफाई का काम करवाया गया। इसके अलावा आज 616 कूलरों का पानी निकलवाने व 29 कूलरों को उतरवाने, 3071 स्थानों पर स्प्रे एवं 276 स्थानों पर फाङ्क्षंगग का तो काम कराया ही गया। इसके अलावा नगर में बढे कुत्तों के आतंक को देखते हुए बंसत टॉकीज के समीप, सुभाष चौक, घडी चौक, मछली मार्केट सुपेला सहित अन्य स्थानों से आज 360 कुत्तों को पकडक़र नसबंदी का कार्य किया गया। वहीं 146 सुअरों को भी पकड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *