फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम,28 और 22 पैसे की वृद्धि

नई दिल्ली,पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे बढ़ाए हैं, जबकि डीजल में 22 पैसे बढ़े हैं। अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.28 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 73.30 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश: 28 पैसे और 24 पैसे का इजाफा हुआ है। दिल्ली में गुरुवार को भी पेट्रोल-डीजल के कीमत में बढ़ोतरी हुई थी। दिल्ली में पेट्रोल 81 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 73.08 रुपये प्रति लीटर की दर से बिका। बुधवार को तेल की कीमतों नहीं बढ़ी थीं। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 80.87 रुपये प्रति लीटर बिका था, जबकि डीजल 72.97 रुपये प्रति लीटर था। मुंबई में शुक्रवार को बढ़ी हुई कीमतों के बाद पेट्रोल 88.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.82 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 88.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 77.58 रुपये प्रति लीटर थी। बुधवार को यहां पेट्रोल 88.26 रुपये प्रति लीटर बिका था, जबकि डीजल का दाम 77.47 रुपये प्रति लीटर था। सूत्रों की माने तो आने वाले समय में देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अभी और बढ़ने वाली हैं। हालांकि कर्नाटक चुनावों के दौरान पेट्रोल-डीजल के दाम बिलकुल नहीं बढ़े थे। इसलिए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि चार राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान सरकार तेल की कीमतों पर लगाम लगा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *