नीतीश कुमार ने बिहार का नाम डुबोया,अब इस्तीफा दें- राबड़ी देवी

पटना,मुजफ्फरपुर शेल्टर हाउस कांड को लेकर बिहार की नीतिश सरकार की चौतरफा किरकिरी हो रही है। मामले में पति का नाम सामने आने के बाद समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा ने इस्तीफा दे दिया। लेकिन विपक्ष मंजू वर्मा के इस्तीफे से संतुष्ट नहीं है। विपक्ष ने अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है। वहीं इस मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की। राबड़ी देवी ने कहा कि सिर्फ मंजू वर्मा के इस्तीफे से काम नहीं चलने वाला नीतीश कुमार भी इस्तीफा दें। राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि इस घटना में बीजेपी और जेडीयू के कई नेता शामिल हैं जिन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है। राबड़ी देवी ने दावा किया कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की जांच कर रही सीबीआई पर केंद्र और राज्य सरकार का दबाव है।
राबड़ी देवी ने कहा,मुजफ्फरपुर की घटना ने बिहार को शर्मसार कर दिया है, अब कोई बेटी बिहार नहीं आना चाह रही, बेटियां घर से बाहर नहीं निकलना चाह रही। देश-विदेश में बिहार का नाम डुबा दिया, नरेंद्र मोदी का‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा ढोंग है। राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि चूंकि मुख्यमंत्री की देखरेख में ये घटना हुई है, सरकार के घर में बच्चियों से बलात्कार हुआ है। बच्चियों को इंसाफ मिलना चाहिए, बेटी क्या आगे बढ़ेगी जब इतनी छोटी उम्र में नशीली दवा देकर गलत काम किया जा रहा है। उन्होंने लालू यादव के साथ ब्रजेश ठाकुर की फोटो पर कहा कि लालू यादव से ब्रजेश ठाकुर का कोई संबंध नहीं था, बतौर पत्रकार कभी आया होगा, तस्वीरों पर मत जाइए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *