नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पक्की सड़कों से जुड़ेंगे पहुंच विहीन गांव

रायपुर,छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे के बाद अब ऐसे गांवों तक पक्की सड़कों को पहुंचाने की पहल शुरू की गई है, जो अब तक पहुंचविहीन हैं। इन सड़कों के माध्यम से वंचित गांवों के विकास का रास्ता खोलने और नक्सलियों की पकड़ ढीली करने का सरकार का इरादा है। राज्य सरकार ने पहुंचविहीन गावों में 44 नई सड़के बनाने की योजना बनाई है। ये सड़कें रोड रिक्वायरमेंट प्लान (आरआरपी) के तहत बनाई जाएंगी। इसमें राज्य सरकार की हिस्सेदारी 40 फीसदी और केंद्र की 60 फीसदी होगी। जिन सड़कों की योजना बनाई गई है, उनमें कुछ धुर नक्सल इलाकों में हैं। अब तक इन गांवों में सड़क बनाने के लिए कोई ठेकेदार नहीं मिलता था। जगरगुंडा, किस्टारम, गोलापल्ली से होकर बारसूर और अबूझमाड़ के पल्ली तक स्टेट हाइवे का काम पहले से चल रहा है।
दोरनापाल-जगरगुंडा और बासागुड़ा मार्ग का काम पुलिस खुद कर रही है। यहां नक्सल दहशत इतनी ज्यादा है कि ठेकेदार सामने नहीं आ रहे थे। अब ऐसी सड़कों की तैयारी की गई है जो इससे भी अंदर के इलाकों में हैं। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की प्राथमिकता सुदूरवर्ती इलाकों तक सड़कों का जाल बिछाने की है। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के आने के बाद इस पर काम तेज हुआ है। 2018-19 में 44 सड़कों के निर्माण का डीपीआर तैयार है। जल्द काम शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *