मुंबई में भारी बारिश से रेल यातायात पर असर

मुंबई,पिछले 24 घंटे से मुंबई एवं उसके आसपास के शहरों में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते एक और जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो चला है तो दूसरी ओर रेल सेवा पर इसका व्यापक असर पड़ा है. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो कुछ ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है. मुंबई में 90 से अधिक लोकल ट्रेनों को रद्द करने की खबर है. वहीं लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द करने या परिचालन में हो रही कठिनाइयों के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर ऐसे लोग जिन्होंने 4 महीने पहले ट्रेन में टिकट आरक्षित करवाए थे उनका सबसे बुरा हाल है क्योंकि अब उन्हें टिकट मिलेगा कि नहीं इस बात की कोई गारंटी नहीं है.

ट्रेनें हुई रद्द
12955 मुंबई सेंट्रल-जयपुर और 22927 बांद्रा टी- अहमदाबाद (10 जुलाई)
22928 अहमदाबाद-बांद्रा टी और 12956 जयपुर-मुंबई सेंट्रल (11 जुलाई)
12953 अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस और 12936 सूरत-बांद्रा (10 जुलाई)
22106 पुणे-मुंबई इंद्रयाणी एक्सप्रेस (10 जुलाई )
11008 पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस (10 जुलाई )
11007 मुंबई- पुणे इंद्रयाणी एक्सप्रेस (11 जुलाई )
51317/51318 पुणे कर्जत पुणे पैसेंजर (10 और 11 जुलाई )

जिन ट्रेनों का रूट डायवर्ट हुआ-
10 जुलाई को 11026 पुणे-भुसावल एक्सप्रेस (वाया दौंद- मनमाड)
11 जुलाई को 11025/11026 भुसावल-पुणे-भुसावल एक्सप्रेस (वाया मनमाड- दौंद)
– वसई रोड में जलभराव की वजह से डायवर्ट हुईं ट्रेनें
10 जुलाई 12263 पुणे-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस (वाया दौंद-मनमाड-खंडवा-भोपाल)
19567 तूतीकोरिन-ओखा विवेक एक्सप्रेस अब वाया इगतपुरी-मनमाड-जलगांव रूट पर डायवर्ट होंगी।
वहीं 14805 यशवंतपुर-बारमेर एसी एक्सप्रेस अब वाया इगतपुरी-भुसावल-खंडवा-भोपाल-रतनाम-बेरच जंक्शन (केबिन) रूट पर डायवर्ट होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *