आईआरसीटीसी की सौगात, 15 जुलाई से विविध प्रकार के भोजन का आनंद लेंगे प्रीमियम ट्रेनों के यात्री

नई दिल्ली,आईआरसीटीसी ने अपने प्रीमियम ट्रेनों के यात्रियों को नई सौगात दी है। फैसले के मुताबिक 15 जुलाई से इन ट्रेनों के मुसाफिरों को विविध प्रकार के भोजन का आनंद मिलेगा। राजधानी एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस और शताब्दी जैसे प्रीमियम एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप 15 जुलाई के बाद से इन ट्रेनों में सफर करने जा रहे हैं तो आपको एक नया अनुभव प्राप्त होगा। इन ट्रेनों में आईआरसीटीसी की तरफ से मिलने वाले एक जैसे खाने से अब आप बोर नहीं होंगे, इस नियम से जल्द ही आपको छुटकारा मिलने वाला है। क्योंकि अब आईआरसीटीसी ट्रेनों में मिलने वाले खाने के नियमों में एक बड़ा और अहम बदलाव करने जा रहा है। 15 जुलाई से देश के कुल 26 राजधानी और दूरंतो एक्सप्रेस में यात्रियों को आईआरसीटीसी के द्वारा डिनर और लंच के नए मेन्यु के अनुसार खाना मिलेगा।
आईआरसीटीसी के अधिकारी की मानें तो इन ट्रेनों में खाने के मेन्यु में एकरुपता से बचने और खाने की बर्बादी से बचने के लिए आईआरसीटीसी ने यात्रा के दौरान मिलने वाले खाने के आइटम की संख्या और मात्रा में कटौती करने जा रहा है। आपको बता दें कि इसके पहले आईआरसीटीसी इस संबंध में बड़ी घोषणा किए जाने की बात कही थी। हालांकि इसके पहले इन एक्सप्रेस ट्रेनों में विमानों के जैसे मिलने वाले कॉम्बो मील्स दिये जाने का प्रावधान था। लेकिन आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि इस योजना का ट्रेन यात्रियों ने तहे दिल से स्वागत नहीं किया था और खाने की बर्बादी भी हो रही थी। इसलिए अब इसमें बदलाव किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *