नीम के पांच पौधे लगाओ,पिपरासी पंचायत ने खुले में शौच की अनोखी सजा दी

बेतिया,पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को पूरा करने के लिए बिहार के चंपारण की पिपरासी पंचायत ने अनोखा फरमान निकाला है। फरमान के अनुसार खुले में शौच गए तो नीम के पांच पौधे लगाना पड़ेगा। दरअसल पिपरासी पंचायत (पश्चिम चंपारण जिला, बिहार) की मुखिया ने स्वच्छता अभियान को साकार करने के लिए एक माह पहले यह अनोखी सजा निर्धारित की। हर घर में शौचालय बनने के बाद भी कई लोगों ने अपनी आदत नहीं छोड़ी थी। इस मुहिम के तहत डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को सजा सुनाई जा चुकी है। अब वे शौचालय का उपयोग करने लगे हैं। बगहा के एसडीएम घनश्याम मीना कहते हैं इस अन्य पंचायतों को भी अपनाना चाहिए। आपकों जानकार हैरानी होगी कि पश्चिमी चंपारण के पिपरासी प्रखंड को बिहार में सबसे कम दिनों में ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) होने का गौरव प्राप्त है।
महज 56 दिनों में यहां सात हजार शौचालय बने थे। 16 अप्रैल, 2016 को प्रखंड ओडीएफ तो घोषित हो गया, लेकिन कई लोग वर्षों पुरानी आदत से मुक्त नहीं हो पाए। तब,पिपरासी पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी ने पंचायत के छह वार्डों में वार्ड सदस्यों के नेतृत्व में स्वच्छता अदालत का गठन किया। प्रत्येक वार्ड में एक टीम बनी, जिसमें वार्ड सदस्य के अतिरिक्त पांच लोगों को शामिल किया गया। यह टीम खुले में शौच करने वालों को पकड़ती है। इसके बाद स्वच्छता अदालत में सुनवाई होती है। फिर दोषी को फूलमाला पहनाकर शर्मिंदा करने के साथ नीम के पौधे लगाने की सजा दी जाती है। पौधे सार्वजनिक भूमि पर लगाए जाते हैं। देखभाल की जिम्मेदारी भी दोषी की होती है। पिछले एक माह में करीब 100 पौधे विभिन्न सड़कों के किनारे लगाए जा चुके हैं। इससे प्रेरणा लेकर मंझरिया, सेमरा लबेदाहा, सौराहा, डुमरी मुड़ाडीह, डुमरी भगड़वा और बलुआ ठोरी के मुखिया ने भी ऐसी ही पहल की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *