मुंबई,प्रख्यात हास्य अभिनेता कपिल शर्मा के साथी कलाकार सुनील ग्रोवर के हाथ जैकपॉट लग गया है। सुनील को बॉलीवुड प्रख्यात निर्देशक विशाल भारद्वाज ने अपनी अगली फिल्म छूरियां में काम करने का प्रस्ताव किया है। कपिल शर्मा का नया शो खराब सेहत और विवादों की वजह से स्थगित हो गया है। फिल्म छूरियां में डॉ. मशहूर गुलाटी और गुत्थी जैसे किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले सुनील ग्रोवर मुख्य किरदार निभाएंगे। हालांकि बीते साल सुनील की फिल्म ‘कॉफी विद डी’ भी आई थी, लेकिन यह फिल्म पूरी तरह फ्लॉप रही थी।
सूत्रों के मुताबिक विशाल भारद्वाज की फिल्म छूरियां में दो लीड एक्ट्रेस होंगी। इनमें सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान का नाम सामने आ रहा है। विशाल भारद्वाज का कहना है कि वह सुनील ग्रोवर के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की कहानी राजस्थान बेस्ड होगी। इन दिनों एक्टर्स राजस्थान के कल्चर और वहां की बोलचाल को सीखने के लिए वर्कशॉप ले रहे हैं।
इन दिनों सुनील आईपीएल से जुड़े क्रिकेट कॉमेडी शो धन धना धन में नजर आ रहे हैं। इस शो में उनका साथ कपिल शर्मा की पुरानी टीम के सदस्य दे रहे हैं। बता दें सुनील ग्रोवर को घर-घर पहचान कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट विद कपिल से मिली थी। इन दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। लेकिन अापसी झगड़े के बाद सुनील ने कपिल को शो छोड़कर अलग काम करना शुरू कर दिया। पिछले दिनों सुनील ने कहा था कपिल को अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहिए। उनकी फैमिली को भी उनका ध्यान रखना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी ही वापसी करेंगे।