मुंबई,बॉलीवुड में इन दिनों ये खबर तेजी से वायरल हो रही है कि अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज गर्भवती हैं और वो जल्द ही अपने ब्वॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन के बच्चे की मां बनने वाली है। ये खबर एंड्रयू की एक फोटो की वजह से वायरल हुई है। जिससे अटकलों को और बल मिला है।
दरअसल, एंड्रयू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की जिसमें इलियाना डिक्रूज़ एक बाथटब में आराम कर रही है। इसके साथ लिखा है घर में अकेले खूबसूरत वक्त, लगभग…। अब प्रशंसक ये जानना चाहते है कि इस लगभग का मतलब क्या है। एंड्रयू अपनी बात कर रहे हैं या फिर बच्चे की, जिसके साथ इलियाना अकेले नहीं है।
‘रेड’ के प्रमोशन के दौरान पहने थे ढीले-ढाले कपड़े
कुछ वक्त पहले ही रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर फिल्म रेड के प्रमोशन के दौरान भी इलियाना ढीले-ढाले कपड़ों में नजर आई थीं। जिस वजह से इन अफवाहों को और जोर मिला।
बता दें कि इलियाना लंबे समय से अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही हैं। बीच में दोनों की गुपचुप शादी की खबरें भी सामने आई थीं।
एंड्रयू नीबोन ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर हैं। दोनों का रिश्ता बॉलीवुड में किसी से छिपा नहीं है। कुछ साल पहले एक अवॉर्ड सेरेमनी में साथ दिखाई देने के बाद इनको लेकर अटकलें तेज हो गयीं थीं। इलियाना पिछले 4 साल से नीबोन को डेट कर रही हैं।
दिसंबर 2017 में इलियाना ने सोशल मीडिया पर अपनी क्रिसमस सेलिब्रेशन की एक फोटो शेयर की थी। इसमें उन्होंने क्रेडिट अपने ब्वॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन को दिया है। उन्होंने एंड्रयू को ब्वॉयफ्रेंड की जगह हसबैंड लिखा है। इस पोस्ट के बाद से ये कयास शुरू हो गए कि वे एंड्रयू से गुपचुप शादी कर ली है।
इलियाना का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ पर इलियाना मुख्य रूप से तेलुगु भाषा की फिल्मों में अभिनय करती हैं। उन्होंने अपना कैरियर एक मॉडल के रूप में शुरू किया और 2006 में वाय.वी.एस चौधरी की तेलुगू फिल्म देवदासु से अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत की तभी से उनका यह सफर जारी है।