नई दिल्ली,सीबीएसई ने कक्षा 10 के अंग्रेजी के पेपर में छात्रों को दो अतिरिक्त अंक देने का फैसला किया है। बोर्ड ने अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में टाइपिंग की गलतियों के लिए छात्रों को दो अंकों की राहत देने का निर्णय लिया है। ये अंक उन्हीं छात्रों को मिलेंगे जिन्होंने इस सवाल को हल किया है। इससे पहले कई शिक्षकों तथा छात्रों ने बोर्ड से कहा था कि 12 मार्च को हुई परीक्षा के प्रश्नपत्र में गलतियां थीं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि टाइपिंग की गलती संज्ञान में आने पर बोर्ड ने यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड की नीति है कि छात्रों को कोई नुकसान नहीं हो। अंक पत्र को छात्रों के हित में बनाया है। सीबीएसई की कक्षा 10 और 12 की परीक्षा 5 मार्च को शुरू हुई थीं।