इम्मोरल ट्रैफिकिंग : कैंट थाने की पुलिस ने पटवारी सहित 5 और पकड़े

गुना,नाबालिग को सेक्स स्लैब बनाकर उससे अनैतिक कृत्य कराने के मुख्य आरोपी पति-पत्नी और तीन अन्य को रेप के आरोप मे केंट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमे एक कर्मचारी भी शामिल है।
भाग गए थे पति पत्नी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीती 31 जनवरी को शहर की एक नाबालिग छात्रा अपने घर से गायब हो गई थी जिसे बाद मे बूढ़े बालाजी स्थित अब्दुल रशीद उम्र 48 साल के घर से पुलिस ने छापा मारकर बरामद किया था। इस कार्यवाही के दौरान आरोपी अब्दुल रशीद और उसकी पत्नी सनम कुर्रैशी भाग गए थे।
सामान लेने आए तो धरे गए
पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने मामले के आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी के लिए टीआई केंट आशीष सप्रे को निर्देश दिए और सायबर सैल को सक्रिय किया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीआई आशीष सप्रे को अब्दुल रशीद और सनम के गुना आने की जानकारी मिली तो उनके नेतृत्व में एसआई बलवीर मावई, एसआई पूजा घुरैया, एएसआई महेन्द्र, आरक्षक राममोहन दुबे, दीपक तोमर, दिनेश शर्मा, मनोज, राहुल, गीता ने कल बूढ़े बालाजी पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी अपना सामान लेने आए थे। सनम से पुलिस ने नाबालिग का मोबाइल भी जब्त किया।
सनम ने बताए ग्राहकों के नाम
पुलिस की पूछताछ में सनम ने बताया कि वह और रशीद नाबालिग को लेकर मुंबई, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, गुना जिले के चांचौड़ा और दौराना लेकर गए थे जहां उसे रुपये लेकर ग्राहकों के सामने पेश किया था। इस पर पुलिस ने पुराने बस स्टेंड के पास चांचौड़ा से संजय पुत्र घीसालाल सुमन उम्र 24 साल को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही सुनार मोहल्ला राघौगढ से कृष्णवल्लभ उर्फ डिंपल पुत्र सालिगराम सोनी उम्र 43 साल व विजयपुर थानांतर्गत ग्राम ढोंगर निवासी राधेश्याम पुत्र गंगाराम ओझा उम्र 38 साल को हिरासत में लेकर नाबालिग से शिनाख्त कराई तो उक्त तीनों द्वारा उसके साथ बलात्कार की पुष्टि हुई। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों पर अपराध दर्ज कर लिया है। इनमे से राधेश्याम ओझा पटवारी है जबकि डिंपल की दौराना मे बैटरी की दुकान है।
5 दिनों का रिमांड मांगा
टीआई आशीष सप्रे ने बताया कि सनम इस अनैतिक व्यापार की महत्वपूर्ण कड़ी है जिससे अपराध के संबंध में कई जानकारियां निकलवाना है इसके लिए कोर्ट से सनम कुर्रैशी का पांच दिन का रिमांड मांगा जा रहा है।
जारी रहेंगी गिरफ्तारियां
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सैक्स रैकेट और इम्मोरल ट्रैफिकिंग से जुड़े कई आरोपियों की पहचान की जा चुकी है जिनकी शीघ ही गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *