डबल डेकर उदय एक्सप्रेस ट्रेन जनवरी से शुरू की जाएँगी

नई दिल्ली, रेलवे नए साल पर दैनिक यात्रियों, कारोबारियों और नौकरीपेशे से जुड़े यात्रियों के लिए नई ट्रेन उदय एक्सप्रेस चलाने जा रहा है। आधुनिक सुविधाओं से लैस उदय एक्सप्रेस का ट्रायल शुरू हो गया है। यह ट्रेन कोयंबटूर से बेंगलुरु, बांद्रा से जामनगर और विशाखापट्टनम से विजयवाड़ा के बीच चलेगी। उदय डबल डेकर एक्सप्रेस एसी ट्रेन है। इसका किराया मेल-एक्सप्रेस ट्रेन के एसी-3 से कम होगा। रेल मंत्रलय के अधिकारियों ने बताया कि उदय एक्सप्रेस की कुर्सियां आरामदेय होगी। प्रत्येक कोच में 120 सीटे हैं। उदय एक्सप्रेस की सीटें ऐसी होंगी, जिनमें यात्रियों के लिए लेग स्पेस काफी होगा। बायो-टॉयेलट समेत इन ट्रेनों का आंतरिक सज्जा बेहद खास है। रेल मंत्री ने 2016-17 के बजट में इन ट्रेनों का ऐलान किया था। उदय एक्सप्रेस ट्रेनें 110 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेंगी। डबल डेकर उदय में एसी-3 की तुलना में कम किराए में यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस ट्रेन में 40 प्रतिशत अधिक यात्रियों को ले जाने की सुविधा होगी। ट्रेन में एलसीडी स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाई-फाई की सुविधा है। मॉड्यूलर टॉयलेट हैं। बता दें कि तेजस, हमसफर, और अंत्योदय ट्रेनों के बाद मंत्रलय अब उदय एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने की तैयारी में जुट गया है। इसकी तारीखों का ऐलान तो अभी नहीं हुआ है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि अगले महीने जनवरी को नए साल का तोहफा के रूप में पेश की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *