केजरीवाल और मोदी पर खूब बरसे अन्ना

नई दिल्ली,जनलोकपाल और किसानों की बदहाली को लेकर केंद्र को घेरने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा है कि 23 मार्च 2018 से वह एक और आंदोलन शुरू करने वाले हैं और उम्मीद करते हैं कि इससे कोई नया ‘केजरीवाल’ पैदा नहीं होगा।
उन्होंने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में होने जा रहे इस तीन सूत्रीय आंदोलन में लोकपाल की नियुक्ति, किसानों की समस्या, चुनाव सुधार को लेकर जनता में जागरूकता पैदा करने का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि अब जो भी कार्यकर्ता आंदोलन के दौरान उनसे मिलेंगे स्टाम्प पेपर पर लिखकर देंगे कि वह कोई पार्टी नहीं बनायेंगे। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि वह न तो किसी पार्टी का समर्थन करेंगे और ना ही किसी पार्टी से किसी को चुनाव लड़वाएंगे। वहीं, जीएसटी और नोटबंदी पर उन्होंने कहा कि सरकार का कहना कि बैंकों में 99 प्रतिशत पैसा जमा हो गया है तो कालाधन कहां गया।
अन्ना हजारे ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मोदी ने कहा था कि 30 दिन के अंदर कालाधन वापस देश में आएगा और हर आदमी के खाते में 15-15 लाख रुपये होंगे, लेकिन किसी के खाते में 15 रुपये तक नहीं आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *