हार्दिक पटेल ने रॉबर्ट वाड्रा से मुलाकात की थी -बंभानिया

अहमदाबाद,हार्दिक पटेल से अलग होने वाले बंभानिया ने दावा किया है कि हार्दिक पटेल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा से मुलाकात की थी। बंभानिया ने हार्दिक पटेल पर पाटीदार अनामत आंदोलन समिति से जुड़े लोगों को धोखे में रखने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हार्दिक ने अपने साथियों से राहुल गांधी के साथ फाइव स्टार होटल में ‘सीक्रट मीटिंग’ को छिपाया था।
बंभानिया के मुताबिक हार्दिक ने अक्टूबर में राहुल गांधी से मुलाकात की थी। बंभानिया ने कहा कि पटेल का यह बताना चाहिए कि राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा से मुलाकात में उनकी क्या बात हुई। पत्रकारों से बातचीत में बंभानिया ने कहा, ‘ पटेल आंदोलन नेताओं द्वारा कई बार पूछे जाने के बाद भी हार्दिक ने कभी राहुल गांधी से मुलाकात का खुलासा नहीं किया। यही नहीं हार्दिक पटेल ने दिल्ली में रॉबर्ट वाड्रा से भी मुलाकात की थी। उसके बारे में हार्दिक ने कुछ नहीं बताया। क्या वाड्रा से उनकी कोई सीक्रट डील हुई थी।’
कांग्रेस और हार्दिक पटेल दोनों ने राहुल गांधी के साथ उनकी मुलाकात से इनकार किया था। बता दें कि पहले राउंड की पोलिंग से पहले 8 दिसंबर को बंभानिया ने हार्दिक पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस की गुजरात यूनिट ने पाटीदार आरक्षण पर जब कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया है तो फिर वह चुनाव में पार्टी को समर्थन क्यों कर रहे हैं। क्या यह दोनों के बीच किसी फिक्सिंग का नतीजा है।
बंभानिया ने हार्दिक पर सवाल दागते हुए कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टों में पटेलों के आरक्षण को लेकर कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा गया है। फिर आखिर किस वजह से वह कांग्रेस के समर्थन में वोट मांग रहे हैं। बंभानिया ने कहा, ‘किस सीक्रट डील के तहत हार्दिक पटेल कांग्रेस को वोट देने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *