जयपुर,7वें वेतन आयोग का एरियर 1 जनवरी, 2016 से नकद भुगतान सहित 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचरियों ने आज से प्रदेशभर में आदोलन शुरू कर दिया है। जिला मुख्यालयों पर कर्मचारी नेताओं ने आज से अनशन शुरू कर दिया वहीं कल से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। 13 दिसंबर को प्रदेशभर में प्रदर्शन का ऐलान किया है राज्य कर्मचारियों का कहना है कि मांगें सरकार को माननी ही होगी।
कर्मचारी गत शुक्रवार को भी एक दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए थे कर्मचारी संगठनों ने आज से सभी जिला मुख्यालयों पर 48 घंटे का अनशन शुरू कर दिया है वहीं कल प्रदेश भर में पैन एवं टू डाउन कार्य बहिष्कार करने की घोषणा की है। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक आयुदान सिंह कविया और सहसंयोजक गजेन्द्र सिंह राठौड ने एक संयुक्त बयान जारी कर इसका ऐलान किया था। इसमें कहा गया है कि 13 दिसंबर को पूरे प्रदेश में सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किए जायेंगे और सभी जिला कलेक्टरों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भिजवाए जायेंगे। अनशन में फिलहाल प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर 11-11 कर्मचारी नेता अनशन पर बैठे है आगे इनकी संख्या बढाई जा सकती है इसी कडी में जयपुर में जिला कलेक्ट्रेट पर शुरू किए गए अनशन में करीब 11 कर्मचारी नेता बैठे है। कर्मचारियों की प्रमुख मांंगो में 7वॉ वेतन आयोग का एरियर एक जनवरी 2016 से नकद भुगतान, अनुसूची 5 में वेतन विसंगति दूर करने के नाम पर की गई कटौती को निरस्त, पे मेट्रिक्स का एंट्री लेवल केन्द्र के समान किए जाने 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करना, अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं अन्य सवर्णो की वेतन विसंगतियों को दूर करना, निजीकरण एवं पदों की कटौती को बंद करना आदि शामिल है।
7 वें वेतन आयोग के एरियर भुगतान की मांग को लेकर कर्मचारियों का अनशन शुरू
