शत्रुघ्न सिन्हा ने गुजरात चुनाव में पाकिस्तान का लिंक जोड़ने को बताया गलत,मोदी पर उठाए सवाल

नई दिल्ली,गुजरात विधानसभा चुनाव में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस को पाकिस्तान की मदद मिल रही है। इससे पैदा हुए विवाद में अब बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी कूद पड़े हैं। उन्होंने इस बार सीधे मोदी पर ही सवाल उठा दिया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि मोदी ने जिस विकास मॉडल का वादा किया था, वह उस पर बात करें। उन्होंने लिखा, सर नए-नए ट्विस्ट और भरपाई की कोशिश की बजाए आप उन मुद्दों पर बात करें, जिनका आपने वादा किया था, जैसे आवास, विकास, युवाओं को रोज़गार, स्वास्थ्य और शिक्षा। आप सांप्रदायिकता फैलाने वाले वातावरण को रोकें और स्वस्थ राजनीति और स्वस्थ चुनावों में वापस जाएं, जय हिंद। उन्होंने एक और ट्वीट किया और चुनाव प्रचार में पाकिस्तान का लिंक जोड़ने पर सवाल उठाया। उन्होंने लिखा, आदरणीय सर, सिर्फ़ किसी भी तरह चुनाव जीतने के लिए आप अपने राजनीतिक विरोधियों के ख़िलाफ़ रोज़ अनसुलझे और अविश्वसनीय मुद्दों को लेकर आ रहे हैं। अब चुनाव में पाकिस्तानी उच्चायुक्त और जनरल को जोड़ दिया है। यह तो गलत है। बता दें कि बीते गुरुवार को भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर एक कार्यक्रम दिल्ली में पहले से तय था, जिसमें शामिल होने के लिए पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी आए थे और जिस मीटिंग का मोदी ज़िक्र कर रहे हैं, वह उससे एक दिन पहले हुई थी। इस इवेंट से पहले ही मणिशंकर का मोदी को नीच कहने वाला बयान आ गया था। अब यह सवाल भी उठ रहा है कि मोदी कहीं इस टाइमिंग को भुनाने की कोशिश तो नहीं कर रहे हैं। जैसा कि उन्होंने आरोप लगाया था कि दिल्ली में मणिशंकर अय्यर के घर पाकिस्तान के उच्चायोग के साथ गुप्त मीटिंग हुई थी, इसके बाद ही अय्यर ने उनको नीच कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *