लोकसभा चुनाव के लिए बैक टू मैनपुरी हुए सपा सुप्रीमों मुलायम

लखनऊ,एक समय यूपी की सियासत में अहम किरदार रखने वाले मुलायम इन दिनों सपा में ही हाशिए पर जा चुके है। इसी कारण अब वे अपनी राजनैतिक ताकत विरोधियों को दिखाने की कोशिश में लग गए है। इस बात का ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह ने मैनपुरी लोकसभा सीट से अगला चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। 2014 के लोकसभा चुनाव में मुलायम ने आजमगढ़ और मैनपुरी दोनों सीटों से चुनाव लड़ा था लेकिन जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने मैनपुरी की सीट छोड़ दी थी। मैनपुरी से सीट छोड़ने के बाद उनके भतीजे तेजप्रताप यादव ने इसी सीट से जीत दर्ज की थी जबकि मुलायम अभी आजमगढ़ से लोकसभा सांसद हैं। इस बार के चुनाव में एक बार फिर मुलायम सिंह यादव अपने इलाके में अपना राजनीतिक वर्चस्व बढ़ाना चाहते हैं। यही वजह है कि रविवार को उन्होंने घोषणा कर दी कि वह अगला चुनाव मैनपुरी सीट से ही लड़ने वाले है।
पिता पुत्र के खट्टे मीठे-रिश्तों के बीच मुलायम सिंह यादव को यह लगा कि वह शायद मैनपुरी सीट छोड़कर इलाके के अपने खास लोगों और अपनों से किनारे होते जा रहे हैं। पार्टी में भी अधिकार छीने जाने के बाद मुलायम सिंह का सीट का दावा ठोकना यह दिखाता है कि मुलायम सिंह के लिए पार्टी में सब कुछ पहले जैसा नहीं रहा है। बता दें कि मैनपुरी यादव परिवार का पड़ोसी जिला है और मुलायम सिंह का पैतृक गांव सैफई इसी लोकसभा क्षेत्र में आता है। मुलायम के फैसले से साफ है कि वह फिर से अपने घर लौटकर अपनों के बीच पकड़ मजबूत करने का इरादा रखते हैं। बात दे कि मुलायम सिंह पहली बार 1996 में मैनपुरी से लोकसभा चुनाव जीते थे। तब से लेकर अबतक मुलायम सिंह अलग-अलग सीटों से 6 बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं। इससे पहले देश की राजनीति में अपना लोहा मनवा चुके मुलायम आठ पर विधायक भी रह चुके हैं। साल 1996-98 में वह देश के रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *