चार्जशीट के बाद कोर्ट में पेश हुई हनीप्रीत,अब 21 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

पंचकूला,बाबा राम रहीम की राजदार हनीप्रीत को सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अंबाला जेल से पंचकूला के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने उसकी साथी सुखदीप कौर को भी पेश किया। कोर्ट परिसर में जाने के दौरान हनीप्रीत ने अपना चेहरा पूरी तरह से ढक रखा था। पेशी के दौरान हनीप्रीत के चेहरे पर शिकन साफ देखी जा सकती थी। पिछली सुनवाई में हनीप्रीत और उसके वकीलों को पंचकूला पुलिस की एसआईटी की तरफ से दाखिल की गई चार्जशीट की कॉपी दी जा चुकी है। सोमवार को आरोपियों को दी गई चार्जशीट की कॉपी की चेकिंग की गई। यह देखा गया कि तमाम दस्तावेज पूरे हैं या नहीं। अब मामले की अगली सुनवाई 21 दिसंबर को होगी। इस दिन हनीप्रीत और पंचकूला दंगों के तमाम आरोपियों को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा। उसके बाद इस मामले की आधिकारिक सुनवाई शुरू हो जाएगी। उसी दिन तय होगा कि मामला किस अदालत में चलेगा। पंचकूला हिंसा के मामले में हनीप्रीत मुख्य सूत्रधार है। इसी वजह से इस पूरे मामले की जांच हनीप्रीत के चारों तरफ घूम रही है। हनीप्रीत की कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस बेहद सतर्क रहती है। पुलिस की कोशिश है कि पूरी कानूनी प्रक्रिया में कहीं भी हनीप्रीत को छूट न मिल सके। बता दें कि 25 अगस्त को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट में राम रहीम सिंह को साध्वी से यौन शोषण मामले में दोषी करार दिया गया था। उसे 10-10 साल कैद की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद पंचकूला में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें हनीप्रीत पर हिंसा की साजिश का आरोप है। पंचकूला हिंसा के बाद से ही हनीप्रीत फरार चल रही थी। तीन अक्टूबर को 39 दिन बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। तब से वह अंबाला सेंट्रल में बंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *