हरदा, मध्य प्रदेश में एक और किसान ने आत्महत्या कर ली। किसान अत्याधिक बिल जमा नहीं कर पा रहा था। मामला हरदा जिले का है। यहां एक किसान ने कुएं में कूदकर जान दे दी। उसे बिजली बिल वसूली के लिए कोर्ट से नोटिस मिला था। इसके बाद से ही किसान परेशान बताया जा रहा था। पुलिस के अनुसार ग्राम अबगांवकला में रहने वाले 60 वर्षीय किसान दिनेश पांडे ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। वह रविवार शाम से घर से लापता था और सोमवार सुबह भाजपा के व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कमल अजमेरा के खेत में बने कुएंं में उसका शव मिला। किसान के पास ढाई एकड़ जमीन थी और बिजली बिल का 9,111 रुपए बकाया था। इसी राशि की वसूली के लिए 12 दिसंबर को लोक अदालत में उसकी पेशी थी। बताया जा रहा है कि कोर्ट का नोटिस लेकर पुलिस किसान के घर पर पहुंची थी। मृतक किसान के बेटे ने बताया कि फसल खराब होने की वजह से पिता काफी परेशानी के दौर से गुजर रहे थे। आर्थिक संकट के चलते वह खुद भी किराने की दुकान पर काम करने को मजबूर है।
बिजली बिल ने ली एक और किसान की जान
