मुंबई, कृषि की पृष्ठभूमि से जुड़े फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को जल संरक्षण अभियान की अगुवाई करने का मौका मिला है। उन्हें जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय ने इस अभियान का प्रचार करने का प्रस्ताव दिया है। वह किसान रह चुके हैं, उन्हें जल संरक्षण के लिए किसानों द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी है। देश में पानी की कमी और किसानों की समस्याओं को देखते हुए नवाजुद्दीन इस अभियान को अपना समर्थन देने के लिए तैयार हैं। नवाजुद्दीन ने बताया कि हमें अपनी आदतों में बदलाव लाकर जल का संरक्षण शुरू करना होगा और इसकी शुरुआत हमारे घरों से होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना के रहने वाले नवाजुद्दीन ने कहा कि हम जल्दी ही कृषि में भी जल संरक्षण करने पर जोर देंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान से जुड़कर वह खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मंत्रालय ने मेरी कृषि पृष्ठभूमि और आम लोगों से मेरे जुड़ाव के आधार पर मुझे चुना है। बताते चलें कि बेहद साधारण परिवार में पले-बढ़े नवाजुद्दीन 1996 में दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएट होकर निकले। उनके फिल्मी सफर की शुरुआत शूल और सरफरोश जैसी फिल्मों से हुई थी, लेकिन पीपली लाइव, कहानी, गैंग्स ऑफ वासेपुर, द लंच बॉक्स जैसी फिल्मों में दमदार भूमिका ने उन्हें पहचान दिलाई।