गीता के माता-पिता होने का दावा करने वाले दो दम्पतियों के ब्लड सेम्पल लिए गए

इन्दौर,पाकिस्तान से लौटकर भारत आई गीता से सोमवार को बिहार व झारखण्ड से आए दो दम्पतियों ने कलेक्टर कार्यालय में प्रभारी कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान व विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि श्री द्विवेदी की उपस्थिति में भेंट की। दोनों परिवार गीता के माता-पिता होने का दावा कर रहें हैं। प्रभारी कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान व विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि श्री द्विवेदी की उपस्थिति में दम्पतियों के मेडीकल टीम द्वारा ब्लड सेम्पल भी एकत्रित किये गये। ये ब्लड सेम्पल नई दिल्ली स्थित सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन की सेन्ट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्रीज में भिजवाए जा रहें हैं, जहां दम्पति के रक्त का डी.एन.ए टेस्ट किया जावेगा। इसी के आधार पर गीता के जैविक माता-पिता होने की वस्तुस्थिति पता चल पायेगी।
जिन सम्भावित माता-पिता होने वाले परिवारों ने अधिकारियों की उपस्थिति में गीता से भेंट की उनमें झारखण्ड‍ के जामताड़ा जिले से आए दम्पति श्री सूखा/किश्कू व लोगोनी/सौरिन शामिल हैं। दम्पति के साथ उनकी पुत्री चांदमुनि/हेम्रम भी साथ में थी। बिहार से आए दूसरें दम्पति में मोहम्मद ईशा/स्व. श्री मोहम्मद इस्लाम तथा उनकी पत्नी जुलेखा खातून पति मोहम्मद ईशा शामिल हैं। ये लोग बिहार के सारण जिले के रहने वाले हैं। इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती कीर्ति खुरासिया, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्री बी.सी.जैन व मेडीकल टीम के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *