कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस के तूफान में उड़ा बांग्लादेश,रच दिए कई बारे रिकॉर्ड

ढाका ,कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल का तूफान बांग्लादेश में कहर ढा रहा है।38 साल के क्रिस गेल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के ढाका में हुए मैच में रंगपुर राइडर्स की तरफ से खेलते हुए नाबाद 126 रन की पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों की पारी में 14 छक्के और 6 चौके उड़ाए। इस तूफानी पारी की बदौलत गेल ने कई बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने खाते में कर लिए है। क्रिस गेल के रिकॉर्ड के बारे में कहे तो टी-20 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में गेल के बाद वेस्टइंडीज के ही किरेन पोलार्ड (506),न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम (408),वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ (351) और ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (314) का नंबर आता है।
टी-20 में छक्के लगाने में सबसे आगे क्रिस गेल है क्रिस गेल :318 मैच, 312 पारी, 801 छक्के, किरोन पोलार्ड:397 मैच, 357 पारी, 506 छक्के,ब्रेंडन मैक्कुलम:307 मैच, 302 पारी, 408 छक्के, ड्वेन स्मिथ:308 मैच, 301 पारी, 351 छक्के, डेविड वॉर्नर:238 मैच, 237 पारी, 314 छक्के लगाए है।
वहीं गेल ने बीपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में 126 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही टी-20 के नॉक आउट/ प्लेऑफ की बात करें तो, यह सबसे बड़ी पारी । गेल ने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा। वॉर्नर ने 2011 में आईपीएल प्लेऑफ में 123 रनों की पारी खेली थी। 126 क्रिस गेल विरुद्ध खुलना, 2017, 123 डेविड वॉर्नर विरुद्ध आरसीबी, 2011, 122 वीरेंद्र सहवाग विरुद्ध चेन्नई सुपर किंग्स, 2014, 117 शर्जील खान विरुद्ध पेशावर जल्मी. 2016
क्रिस गेल ने अपने टी-20 करियर में 14वीं बार एक पारी में 10 से ज्यादा छक्के लगाए हैं। दुनिया का कोई भी बल्लेबाज एक पारी में 10 छक्के दो से ज्यादा बार नहीं लगा सका है।
गेल ने टी-20 पारी में 10 से ज्यादा छक्के लगाए है, गेल ने 14 बार, 2 बार-दसुन शनका/ब्रेंडन मैक्कुलम/एविन लुईस 1 बार-29 खिलाड़ी
टी-20 में शतक की बात करें,तो कोई भी बल्लेबाज गेल के करीब नहीं ठहरता। गेल ने अब तक 19 शतक जड़ दिए हैं। माइल क्लिंगर (7),ल्यूक राइट (7) और ब्रेंडन मैक्कुलम (7) के शतकों को जोड़ दें, तो तब जाकर शतकों की संख्या 21 होती है।
गेल का टी-20 करियर: मैच:318, पारी:312, रन:10907, औसत:40.54, स्ट्राइकरेट:148.59, उच्च:175,शतक:19,अर्धशतक:67, चौके:828,छक्के:801

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *