मुख्यमंत्री रमन सिंह से एक हजार से ज्यादा लोगों ने की मुलाकात

रायपुर,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज राजधानी रायपुर स्थित उनके निवास परिसर में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में एक हजार से ज्यादा लोगों ने मुलाकात की। इनमें से 715 लोगों ने व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में उन्हें आवेदन दिए। इनके अलावा 475 लोगों ने 67 प्रतिनिधि मंडलों में आकर डॉ.सिंह को विभिन्न विषयों के संबंध में ज्ञापन सौंपा।डॉ. सिंह ने रायगढ़ जिले के सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम कपिस्दा ;आद्ध में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सूची में छूटे हुए भूमिहीन गरीब परिवारों के नाम शामिल करने के लिए कलेक्टर रायगढ़ को परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि कपिस्दा गांव में कुछ लोगों के नाम पात्रता होने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में शामिल नहीं किए गए हैं। इन परिवारों के नाम वर्ष 2011 की सर्वे सूची में दर्ज हैं। मुख्यमंत्री ने उनकी बाते सहानुभूतिपूर्वक सुनी और कलेक्टर को इन ग्रामीणों के आवेदन का परीक्षण कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री से प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए ग्रामीणों प्रतिनिधि मंडलों और जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याएं बतायी। मुख्यमंत्री से 1190 लोगों ने मुलाकात की। इनमें से 715 लोगों ने व्यक्तिगत समस्याओं और 67 प्रतिनिधि मंडलों में शामिल 475 लोगों ने सार्वजनिक समस्याओं के संबंध में आवेदन दिए। मुख्यमंत्री ने समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *