हरियाणा में शुरु होगी डायल 100 योजना : खटटर

चंडीगढ़, मप्र सहित कई राज्यों में चल रही डायल 100 योजना अब हरियाणा में भी शुरु होने वाली है। मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार ने अपराध की घटनाओं में कमी लाने और पीड़ितों को न्याय देने के लिए डायल 100 योजना की शुरूआत करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने के 15 मिनट के भीतर राज्य के किसी भी स्थान पर अपराध के पीड़ित तक पुलिस सहायता पहुंच जायेगी।
यह योजना अगले वर्ष एक नवम्बर से लागू होने की संभावना है। शुरूआत में पुलिस को 600 वाहन उपलब्ध कराने की योजना है। प्रत्येक जिले को 30 से 35 वाहन मिलेंगे और इस योजना पर 153 करोड़ रुपये खर्च किये जायेगे। करनाल के सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में लोगों और पुलिस के बीच समन्वय को विकसित करने के उद्देश्य आठ ‘मित्र कक्ष’ का उद्घाटन करने के बाद खट्टर ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में ‘‘भयरहित माहौल’’ उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ये आठ ‘मित्र कक्ष’ लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किये गये है। इससे पूर्व खट्टर ने करनाल जिले में 45.50 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशीला रखीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *