हज यात्रियों के पासपोर्ट बनवाने नई गाइइलाइन आई,स्पेशल काउंटर बनाये गए

भोपाल,हज यात्रियों के पासपोर्ट बगैर परेशानी के तत्काल बनाए जा सके, इसके लिए विदेश मंत्रालय ने इस साल नई गाइडलाइन भेजी है। पासपोर्ट चाहने वालों को पासपोर्ट जल्दी मिले, इसके लिए पासपोर्ट सेवा केन्द्र और क्षेत्रीय कार्यालय में स्पेशल काउंटर बनाकर नोडल अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट मिलते ही दो दिन में पासपोर्ट बनाने का दावा किया गया है। मालूम हो कि हज यात्रियों के लिए जल्दी से पासपोर्ट बनवाने के लिए भारतीय हज कमेटी ने विदेश मंत्रालय से आग्रह किया था। इस संबंध में मंत्रालय ने सभी राज्यों को गाइडलाइन भेजी है। इसके बाद पासपोर्ट कार्यालय की ओर से पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था को भी पत्र भेजा गया है, जिसमें सभी जिलों से पासपोर्ट के लिए पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट प्राथमिकता से भेजने का आग्रह किया गया है।
उल्लेखनीय है कि हज यात्रियों के लिए सात दिसंबर आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख है। इस बारे में मप्र के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी नीलेश श्रीवास्तव का कहना है मंत्रालय ने हज यात्रियों के लिए स्पेशल काउंटर बनाए हैं। पासपोर्ट सेवा केन्द्र पर नोडल अधिकारी के बतौर निशा शुक्ला और क्षेत्रीय कार्यालय में सनप्पा तलवार को तैनात किया है। हमने पुलिस मुख्यालय से भी आग्रह किया है कि सभी जिलों से पुलिस वेरिफिकेशन की रिपोर्ट प्राथमिकता से भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करा दें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *